आज एक्टिव केस फाइंडिंग के संबंध में पत्रकार वार्ता का हुआ आयोजन,सीएमओ व जिला क्षय रोग अधिकारी रहे मौजूद।

 


अलीगढ़: डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर आज एक्टिव केस फाइंडिंग के संबंध में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन  मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ मदनलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में सभागार जिला मलखान सिंह अस्पताल अलीगढ़ में हुई।जिसमे पत्रकारों को सबोधित करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनुपम भाष्कर ने बताया  सेंट्रल टीबी डिवीजन द्वारा भारत से टीबी को ख़त्म करने का लक्ष्य 2025 तक तक दिया है उसी वजह से एक्टिव केस फाइंडिंग का कार्यक्रम पुरे देश में चलाया जा रहा है ताकि टीबी मरीजों को जल्द से जल्द खोजकर उनको जल्द इलाज पर रख लिया जाये, जिसके तहत अलीगढ़ में पहले चार एक्टिव केस फाइंडिंग जो  दिसम्बर 2017,मार्च 2018,जून 2018 एवं सितंबर 2018 और 2019 जनवरी जून 2019 में चले थे जिनमें क्रमशः 96,86,118 एवं 90,99,179 टीबी के मरीज पाए गए थे जिन्हें तत्काल इलाज पर रख लिया गया और अलीगढ़ के  नौरंगाबाद, डोरिनगर,, नगला मसानी,अपरफोर्ट,भुजपुरा,जयगज,पला साहिबाबाद,,सराय लवरिया, जलालपुर, में चल रहा है।12 अक्टूबर से एक्टिव केस फाइंडिंग शरू हो चुका है जो 23 अक्टूबर तक चलेगा इसके साथ ही 12 अक्तूबर से 15 अक्टूबर तक लगभग 33 नए टीबी मरीज खोजे जा चुके हैं, साथ ही जनपद में स्वास्थ्य विभाग की  टीम का सहयोग करने का आह्वान किया,
साथ ही मेडिकल कॉलेज में टीबी रोगियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं के बारे बताते हुए कहा कि प्रत्येक टीबी मरीज की सीबी नाट में रिफामसिन से रेसिस्टेन्ट आने पर उसका सैंपल मेडिकल आता है जहां जांच से ये पता चलता है कि  वो व्यक्ति कहीं अन्य दवाओं से रेसिस्टेन्ट तो नही है। *जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र कुमार ने प्रस्तुति देते हुए बताया कि अब प्रत्येक मरीज को टीबी निकलने पर सीबी नाट से निःशुल्क जांच अनिवार्य है और अब प्राइवेट क्षेत्र से भी मरीजों की जानकारी समय से दी जा रही है साथ ही बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग कार्यक्रम के दौरान ज्यादा टीबी मरीजों को खोजेंगे और जब वो इलाज पर आ जायेंगे  तो टीबी को बढ़ने से रोका जा सकता है साथ ही बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग के दौरान में 28 सुपरवाइजर के अंतर्गत 137 टीम   कार्य  शुरू करेंगी जिनकी सघन मॉनीटरिंग हेतु 14 डॉ की टीम हैं।ये टीम अर्बन स्लम क्षेत्र के हाई रिस्क एरिया में जाकर घर घर जाएंगी जिसमे प्रतिदिन लगभग 42000 लोगो से स्वास्थ्य विभाग की टीम टीबी के लक्षणों की जांच करेगी और किसी भी टीबी संदिग्ध को सैंपल भी कलेक्ट करेगी।* प्रेस वार्ता में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एमपी सिंह जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र कुमार, जिला पीपीएम कोर्डिनेटर पीयूष अग्रवाल,डेविड कुमार शाही,बीसीजी टीम लीडर मनोज शर्मा,डीपीटीसी नईम अहमद, धर्मेंद्र चौहान,महेंद्र पाल सिंह,  राजेन्द्र जैन,के अलावा जिला क्षय रोग केंद्र का स्टाफ मौजूद रहा।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image