अलीगढ़: डा•अहमद जैन रिजवी पुत्र स्व•निसार हैदर रिजवी (ईशन भाई )की अगवाई मे प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार-प्रसार अभियान अल्पसंख्यक प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री अब्दुल कलाम अंसारी ने ईमरान उर्फ बोबी खान को अलीगढ ज़िले का उपाध्यक्ष मानोनीत किया गया है I इस आशय का पत्र लखनऊ मे श्री ईमरान उर्फ बोबी खान को सौपा | केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु अनेक योजनाए चलाई जा रही है किन्तु जानकारी एवं जागरूकता के अभाव मे इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को नहीं मिल पा रहा है अत: अलीगढ़ जिले की ज़िम्मेदारी श्री अहमद को सौपी गयी है | इस अवसर पर युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री दुर्गेश वाजपयी , प्रधानमंत्री योजना के अल्पसंख्यक प्रभाग के लखनऊ के जिलाध्यक्ष डॉ. फैसल अली , प्रधानमंत्री योजना के अल्पसंख्यक प्रभाग के अलीगढ के जिलाध्यक्ष डा• अहमद जैन रिजवी के अलावा अल्ताफ इक़रार विशाल तालिब मौजूद रहे ।और अलीगढ़ में माला पहनाकर ढोल बजाकर जोरदार स्वगात क्या जहा मौजूद डॉक्टर दिनेश अग्रवाल ,सदान खान ,बहुत लोग मौजूद रहे
( अलीगढ़ से दीपक शर्मा की रिपोर्ट)