अलीगढ़: अवैध नक्से से हो रहे निर्माण की शिकायत पर डीएम/एडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर अपर नगर मजिस्ट्रेट-2 को दिए जांच आदेश। मानचित्र से हटकर अवैध अल हिन्द रेजीडेंसी अपार्टमेंट स्थित आफताब मंजिल शमशाद मार्केट अलीगढ़ के निर्माण की शिकायत आज डीएम वार रूम पर प्राप्त हुई है। शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए डीएम /उपाध्यक्ष एडीए श्री चंद्र भूषण सिंह ने अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय प्रवीण यादव को जांच के निर्देश दिए हैं।
शिकायत में कहा गया है कि हयात डेवलपर्स द्वारा अलहिंद रेजिडेंसी अपार्टमेंट स्थित आफताब मंजिल शमशाद मार्केट अलीगढ़ द्वारा स्वीकृत नक्शे से हटकर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। जिसने बेसमेंट का निर्माण मानचित्र के हिसाब से सही नहीं बनाया गया है।
इसके साथ ही एसीएम द्वितीय प्रवीण यादव ने बताया कि निर्माण कार्य मौके पर जाकर रखवाया गया तथा यह भी चेतावनी दी कि आगे कोई निर्माण कार्य किया तो सीधे जेल भेजा जाएगा। और अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की बिना अनुमति के कोई भी निर्माण कार्य किया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।