अलीगढ़: डीएम ने जनता दरबार में सुनी फरियादियो की समस्याएं, डीएम ने दिए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश, जनता दरबार में आयी 24 शिकायतें।
डीएम श्री चंद्रभूषण सिंह ने आज फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। जनसुनवाई के दौरान 24 शिकायतें प्राप्त हुई । जिनके निस्तारण के लिए डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।
१- प्रार्थी शिव प्रसाद गौतम पुत्र ज्वाला प्रसाद, धर्मपाल सिंह पुत्र टीकम सिंह निवासी मोहल्ला गौतमान तहसील खैर ने किसानों के हित में कच्ची सड़क पर मिट्टी डलवाने के संबंध में डीएम श्री सिंह को प्रार्थना पत्र दिया। उक्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर डीएम ने ईओ खैर को स्थलीय जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
२- प्रार्थी स्वामी रामानंद जी महाराज श्री लक्ष्मीनारायण गौशाला छर्रा जनपद अलीगढ़ ने ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम छर्रा रफ़ातपुर गौशाला के धन का गबन एवं गोवंश की उचित व्यवस्था ना करने के संबंध में डीएम श्री सिंह को प्रार्थना पत्र दिया। उक्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर डीएम ने सीवीओ/सीडीओ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जनसुनवाई में एडीएम वित्त श्री विधान जायसवाल एवं जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।