अलीगढ़: दीपावली के त्योहार को लेकर डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए महत्वपूर्ण निर्देश।
दीपावली त्योहार पर किसी ने भी की अराजकता तो होगी सीधे कार्यवाही - डीएम।
डीएम अलीगढ़ ने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि वे दीपावली पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाए तथा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कम ध्वनि के पटाखों का इस्तेमाल करें।
दीपावली के त्योहार को लेकर डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह ने आज कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे उन्होंने निर्देश दिए कि:-
1-नगर निगम,नगर पालिका व नगर पंचायत में सफाई, पेजयल की व्यवस्था बेहतर की जाए।
2-एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, एसीएम प्रथम व एसीएम द्वितीय शहर का भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं।
3-सीएमओ और सीएमएस अस्पतालों में सभी प्रकार की व्यवस्था दुरुस्त रखें।
4-एसडीएम व सीओ अपने क्षेत्रों में भृमण करते रहे।
5-रोडवेज विभाग अतिरिक्त बसों का संचालन करे।
6-शहर व देहात में मीट की दुकानें खुले में कोई कार्य न करे अन्यथा सीधे कार्यवाही की जाएगी।
7- बाराद्वारी चौराहे से प्रथम महावीर गंज की ओर, बाराद्वारी चौराहे से द्वितीय महावीर गंज की ओर थाना देहलीगेट चौराहे से कनवरीगंज की ओर,सब्जी मंडी चौराहे से कनवरीगंज रेलवे रोड तथा बड़ा बाजार,शाहपाड़ा से हलवाई खाना की ओर, मदारगेट से फूल चौराहे की और मामूभांजा तिराहा से मामू भांजा की ओर,मीरूमल चौराहे से रेलवे रोड की ओर आदि सभी प्रकार के वाहनों ई रिक्शा का प्रतिबंध रहेगा।
इसके साथ ही नगर आयुक्त श्री सत्यप्रकाश पटेल ने बताया कि नगर की सफाई व्यवस्था प्लान बनाकर की जा रही है और वार्डो पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी।एसपीआरए श्री मणिलाल पाटीदार ने कहा कि दीपावली पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी और सभी थानों में क्यूआरटी टीम गठित की गई जो मोके पर जाकर समस्या का निस्तारण करेगी।
इस मौके पर बैठक में डीएम श्री चन्द्रभूषण सिंह,नगर आयुक्त श्री सत्यप्रकाश पटेल,एडीएम प्रशासन श्री कृष्णलाल तिवारी, एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी,एडीएम वित्त श्री विद्यान जायसवाल,सिटी मजिस्ट्रेट श्री विनीत कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।