देहरादुन के तत्वाधान में हुआ ग्राहक सम्पर्क मेले का शानदार आयोजन

 


मुजफ्फरनगर: पंजाब एंड सिंध बैंक आनचिलिक कार्यलय देहरादुन के तत्वाधान में हुआ ग्राहक सम्पर्क मेले का शानदार आयोजन
आज दिनाक 24 /10 /2019
को नुमाइश पंडाल मुजफ्फर नगर में पंजाब एंड सिंध बैंक आंचलिक कार्यलय देहरादून के सौजन्य से मुजफ्फर नगर में स्थित सभी बैंकों की शकाओं ने ग्राहक सम्पर्क हेतु एक बड़ा आयोजन किया भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देश अनुसार पंजाब एंड सिंध बैंक द्वरा ग्राहक उन्मुखी कदम का आयोजन नुमाइश केम्प ग्राउंड रुड़की रॉड मुजफ्फर नगर में किया जा रहा है जो दिनाक 25/10/2019 को भी जारी रहेगा जिसमे जनपद के एडीएम वित्त श्री आलोक कुमार मुख्या अतिथि द्वरा दिप प्रज्जलित कर कार्य कर्म का शुभ आरम्भ किया गया इस कार्यक्रम में मुजफ्फर नगर जनपद के सभी बैंक पोस्ट ऑफिस यूआई डी ए आई जिला उद्योग केंद्र एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे इस अवसर पर पंजाब एंड सिंध बैंक के सहायक माह प्रबन्धक श्री मनोज कुमार ने विस्तार से इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी तथा आनचिलिक प्रबन्धक पंजाब एंड सिंध बैंक देहरादून श्री मनोज सिंह ने सभी उपस्थित अतिथि गणों का धन्यवाद किया तथा भविष्य में ऐसे ही कार्यक्रम होते रहने के लिए प्रेरित किया ताकि मुजफ्फरनगर जिले के सर्वसाधारण को बैंकों की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके इस मौके पर एडीएम महोदय ने विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृत पात्रों को अपने कर कमलों से ऋण वितरित किया व सभी पात्रों का आभार व्यक्त किया
इस मौके पर कई अतिथि गण मौजूद रहे


(मुजफ्फर नगर से डॉ आरिफ़ खान की स्पेशल रिपोर्ट)


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image