अलीगढ़: डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर आज दिनांक 17 अक्टूबर को जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे डेंगू नियंत्रण अभियान के अंतर्गत खैर के नगरीय क्षेत्र, गोंडा के लगसमा,एवं अलीगढ़ शहर में 'धौरा माफी, हमदर्द नगर , जमालपुर,प्राग मिल में फागिंग कराई गई तथा लोगों को घर की साफ सफाई रखने ,पानी इकट्ठा ना होने देने एवं इकट्ठे पानी में जला हुआ मोबिल ऑयल डालने की सलाह दी गई। टीम में सहायक मलेरिया अधिकारी जितेंद्र यादव ,मलेरिया निरीक्षक श्री जितेंद्र वार्ष्णेय , भूप सिंह ,मदन आदि मौजूद थे ।नगरीय क्षेत्र में तेलीपाड़ा शाह जमाल,धनीपुर ब्लॉक,अमीनिशा , दिलशाद कॉलोनी भुजपुरा,नगला मसानी में सात डेंगू धनात्मक रोगियों के क्षेत्रों एवं अचल ताल, होली चौक, मसूदाबाद क्षेत्रों में सोलह रिडक्शन ,लारवा रोधी दवा का छिड़काव एवं स्पेस स्प्रे कराया गया ।क्षेत्रवासियों को वर्तमान समय में कूलर का उपयोग नहीं करने ,मच्छरदानी में रहने, पूरी बाहों की कमीज ,पेंट पहनने हेतु निर्देशित किया गया ।डेंगू से बचाव हेतु क्या करें क्या ना करें के पंपलेट भी वितरित किए गए ।टीम में मलेरिया निरीक्षक मोनू,विनोद ,सतीश , सत्य प्रकाश शर्मा,अजय एवं अन्य उपस्थित थे।