इगलास विधानसभा उप चुनाव में मतदान केंद्रों पर डीएम-एसएसपी का निरीक्षण, शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है मतदान,इसके साथ ही डीएम-डीएम एसएसपी ने लगसमा इंटर कॉलेज मतदान केंद्र का किया निरीक्षण।

अलीगढ़:  इगलास विधानसभा उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से शुरू जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर एडीएम वित्त श्री विधान जायसवाल ने आदर्श मतदान केंद्र लगसमा इंटर कॉलेज नगला सबल गोंडा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


इगलास विधानसभा उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से शुरू जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर  एसडीएम कोल श्री रंजीत सिंह ने शाहपुर कुतुब, चमरोला,तालसपुर खुर्द,रोरावर आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जिसमे एसडीएम कोल श्री रंजीत सिंह ने बताया कि से सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है।


इगलास विधानसभा उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है जिसमे 9 मतदान केंद्रों महुआ, करेलिया,गड़ाखेड़ा,दरागड़ी, माती,बसई,पचावरी, नबलपुर, मनोहरपुर पर मतदान बहिष्कार की सूचना थी।जिसमे जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर सेक्टर मजिस्ट्रेट मोके पर पहुंचे और चार स्थानों माती, बसई, हसनगण और करेलिया पर मतदान शुरू कराया ।


इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्दभूषण सिंह ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए है कि वे क्षेत्र में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।


इगलास विधानसभा उप चुनाव में मतदान केंद्रों पर डीएम-एसएसपी का निरीक्षण, शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है मतदान,इसके साथ ही डीएम-डीएम एसएसपी ने लगसमा इंटर कॉलेज मतदान केंद्र का किया निरीक्षण।


👇 देखिए फ़ोटो👇


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image