अलीगढ़: इगलास विधानसभा उप निर्वाचन 2019 के मद्देनजर डीएम व एसएसपी ने किया इगलास में दौरा कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह ने आज 77-इगलास विधानसभा उप निर्वाचन 2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु इगलास में व्यवस्थाओ का जायजा लिया। डीएम श्री सिंह ने विधानसभा इगलास के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाए पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीएम ने तहसील सभागार में चुनाव कार्मिकों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए जिससे कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
इस दौरान एसएसपी श्री आकाश कुलहरी, एसपीआरए श्री मणिलाल पाटीदार, एडीएम प्रशासन श्री कृष्ण लाल तिवारी, एसडीएम इगलास श्री अंजनी कुमार सिंह एवं अन्य लोग मौजूद रहे।