इल्मा पब्लिक स्कूल, जमालपुर अलीगढ द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, इस जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक, यातायात अजीज उल हक़ द्वारा शुभारम्भ कर रवाना किया जमालपुर-अनूपशहर रोड बाईपास पर इलमा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हेलमेट सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली, रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
यातायात जागरूकता रैली के दौरान बच्चों ने लोगों से रिक्वेस्ट करते हुए कहा की आप सभी को हेलमेट लगाना चाहिए, एक बाइक पर 3 लोग सवार होकर जाते हैं, उन्हें अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अपने परिवार का भी ख्याल रखना चाहिए, अगर कोई एक्सीडेंट हो जाता है, तो उनका ही नहीं उनके परिवार को भी काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है, वहीं सरकार सुरक्षा को लेकर कड़े से कड़े कदम उठा रही है, वही कुछ लोग इसको नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं, छोटे-छोटे बच्चों ने जमालपुर से पुरानी चुंगी चौराहे तक पैदल चलकर लोगों को समझाते हुए रैली निकाली, एसपी ट्रेफिक ने कहा की प्रशासन और सरकार इस वक़्त सुरक्षा को लेकर बहुत सख्ती से कदम उठा रही है, और लोगों को जागरूक करते हुए उनको हेलमेट या सीट बेल्ट ना लगाने को लेकर होने वाले नुकसान से भी आगाह कर रही है, जो युवा है वह एक बाइक पर तीन तीन, चार चार सवार होकर जाते हैं, उनके परिवार वालों को भी उनके बारे में सोचना चाहिए।
इल्मा पब्लिक स्कूल, जमालपुर अलीगढ द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, इस जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक, यातायात अजीज उल हक़ द्वारा शुभारम्भ कर रवाना किया