अलीगढ़: निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व स्वतंत्र चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारी पूरी, पोलिंग पार्टी पहुंचीं मतदेय स्थलों पर - डीएम।
इगलास विधानसभा उप चुनाव में किसी ने भी अराजकता की तो होगी सीधे कार्यवाही, भेजा जाएगा जेल - डीएम।
कोई भी मतदाताओं को प्रभावित करेगा तो उसे तत्काल वहीं से किया जाएगा अरेस्ट - डीएम।
सम्पूर्ण विधानसभा इगलास को बांटा गया है 50 सेक्टर में, 5 जोनल मजिस्ट्रेट करेंगे 50 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी। जोनल मजिस्ट्रेट की निगरानी करेंगे तीनों एडीएम व सीडीओ, उसके ऊपर नजर रहेगी डीएम व एसएसपी की, सभी के साथ रहेंगे सीओ व एसपी स्तर के पुलिस अधिकारी।
जिला निवार्चन अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने इगलास विधान सभा उपचुनाव को लेकर आज धनीपुर मंडी में पोलिंग पार्टी रवाना स्थल पर प्रेसवार्ता की जिसमे उन्होंने कहा कि चुनाव में जो भी व्यक्ति चुनाव प्रक्रिया को बाधित करेंगे या करने का प्रयास करेंगे उनके साथ पुलिस,प्रशासन सख्ती के साथ निपटेगा। उन्होंने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्बर,जोनल मजिस्ट्रेट,वीडियोग्राफी, उड़नदश्ता के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टी से प्रत्येक बूथ हेतु योजना बनाई गयी है उन्होंने कहा कि मतदान के समय पर्दानशीं महिलाओं की पहचान हेतु प्रत्येक बूथ पर महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाई गयी है इसके साथ ही मतदान केन्द्र पर पुलिस या होमगार्ड के रूप में भी महिला कर्मी को तैनात किया गया है जिससे पहचान में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। श्री सिंह ने निर्देश दिये कि मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को सुरक्षा गार्ड के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा वह अकेले ही मतदान करेंगे।उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र से 200 मीटर की रेन्ज में किसी भी प्रत्याशी का बस्ता नहीं लगेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने विवेक का प्रयोग कर के स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराएंगे।यदि कहीं भी कोई समस्या उत्पन्न होती है तो सेक्टर मजिस्ट्रेट सीधे उसके जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर वेटिंग हॉल बनाये गये हैं।तथा उन्होंने यह भी निर्देश कि मतदान करने वाला र्कोइ भी व्यक्ति किसी भी प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह लगाकर मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांग, बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाओं के लिए मतदान में प्राथमिकता दी जाएगी।उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर रैम्प एवं ट्राईसाइकिल की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने इलैक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
इस मौके पर सीडीओ श्री अनुनय झा,जॉइंट मजिस्ट्रेट श्री पूर्णवोरा, एसपीआरए श्री मणिलाल पाटीदार,एडीएम प्रशासन श्री कृष्णलाल तिवारी,एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी, एडीएम वित्त श्री विधान जायसवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।