अलीगढ़: अतरौली (अलीगढ़)-मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंग प्रधान के बेटे द्वारा महिला व उसके पति से साथ मारपीट अतरौली क्षेत्र के थाना पालीमुकीमपुर ब्लॉक बिजौली के ग्राम बुलापुर मे प्रधान गिर्राज किशोर के बेटे राजेश कुमार द्वारा धान की कटाई के लिए मजदूरी पर भीम कुमारी पति सुखवीर सिंह के घर गया, सुखवीर सिंह ने मजदूरी करने से मना कर दिया और कहा कि हमारे पिछले मजदूरी के पैसे भी नहीं दिये है पहले पिछला हिसाब कर दो जब काम पर जायेंगे इसी बात को लेकर प्रधान के बेटे ने गाली गलोच कर दी और कहा कि धान काटने क्यो नहीं जायेंगा, महिला भीम कुमारी ने गाली गलोच का विरोध किया तो प्रधान के बेटे ने सुखवीर सिंह को घर मे से घसीटने लगा उधर महिला चूल्हा पर रोटी बना रही थी महिला ने विरोधा किया तो महिला के साथ भी मारपीट करने लगा इस बात के पुस्टी प्रधान द्वारा करने की कोशिश की तो प्रधान ने कहा कि मे तो मलखान हाँस्पीटल मे भर्ती हूँ , उधर प्रधान द्वारा कोतवाली पालीमुकीमपुर मे तहरीर दी जिसमे सुखवीर सिंह को कोतवाली मे बेठा दिया एस ओ सुधीर जी से बात की तो बताया कि तहरीर एक पछ की आ चुकी है कार्यवाही आगे होगी
अलीगढ़ से दीपक शर्मा की रिपोर्ट