अलीगढ़: मंडलायुक्त श्री अजय दीप सिंह ने अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, रामघाट रोड, अलीगढ़ में प्रदेश महिला हॉकी व टेनिस प्रतियोगिता 2019 का उद्घाटन गुबारे उड़ाकर किया।
मंडलायुक्त श्री अजय दीप सिंह ने कहा कि प्रदेश के 18 मंडलो में से 17 मंडलो की टीमों ने प्रतिभाग किया। उन सबको मैं बधाई देता हूं, इस प्रतियोगिता में जो भी टीम विजयी होगी, वह सर्वश्रेष्ठ टीम होगी। इन्ही खिलाड़ियों में से खिलाड़ी देश का नाम रोशन करते हैं और देश को गोल्ड हासिल कराकर देश का नाम रोशन करते हैं। वहीं उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए हाथ मिलाया और उनसे रुकने व ठहरने के बारे में पूछा। जिसके बाद खिलाड़ियों ने सब कुछ ठीक बताया।