अलीगढ़: नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने रात में चलाया सफाई विशेष अभियान,नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा।
महानगर के बाजारों में दुकानदारों को चेतावनी रात में ही निकालना होगा अपनी दुकान और प्रतिष्ठान का कूड़ा-नगर आयुक्त। डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में दीपावली पर अलीगढ़ शहरवासियों को उम्दा नगर निगम सुविधाएं उपलब्ध कराने में जुटे नगर आयुक्त श्री सत्य प्रकाश पटेल के निर्देश पर 5 दिवसीय विशेष सफाई अभियान के तहत बुधवार रात को संपूर्ण महानगर में अभियान चलाया गया।जिसमें प्रमुख बाजारों रेलवे रोड सेंटर पॉइंट रामघाट रोड माल गोदाम रोड रसलगंज, मैरिस रोड समद रोड स्टेशन रोड से 80 नाइट स्वीपिंग गैंग कर्मचारियों, मैकेनिकल लोडर और ट्रैक्टर ट्रॉली से रात में ही कूड़ा उठाने की व्यवस्था कराई गई साथ ही प्रमुख बाजारों में नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान के तहत झाड़ू, नालियों की सफाई व फॉकिंग भी कराई गई।। देर रात्रि नगर आयुक्त ने शहर में दीपावली पर नगर निगम की सफाई और लाइट का जायजा लिया। रात निरीक्षण में नगर आयुक्त का ख़ौफ़ साफ देखने को मिला रात्रि में नगर निगम के अधिकारी, वाहन और नाइट स्लीपिंग के कर्मचारी मुस्तैदी के साथ अपने काम पर जुटे हुए मिले। नगर आयुक्त ने एक बार फिर स्पष्ट किया नगर निगम दीपावली के अवसर पर शहरवासियों को उम्दा सफाई पेयजल और पथ प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है लेकिन दुकानदारों को भी इस व्यवस्था में अपना सहयोग देना होगा दुकान बंद करते समय अपनी दुकान का पूरा नियति स्थल अथवा कूड़ेदान में डालना होगा ताकि रात में सफाई के पश्चात सुबह बाजार साफ-सुथरे दिखाई दे। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त के साथ मीडिया सहायक एहसान रब मौजूद रहे।