चरथावल/मुज़फ़्फ़रनगर
प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के चलते भी कस्बा चरथावल में लोग फैला रहे हैं गंदगी
मुजफ्फरनगर के कस्बा चरथावल में श्रंगार वाटिका के सामने कॉलोनी में खाली पड़े प्लॉटों में जगह जगह गोबर व अन्य कूड़ा करकट डालकर कर गन्दगी फैला रहे हैं लोग, और रास्ते के किनारे पर गोबर डाल कर किया हुआ है अवैध कब्जा। स्थानीय निवासियों के मना करने पर भी नहीं रुकते कूड़ा करकट डालने वाले लोग। जगह-जगह गोबर और कूड़े के ढेर पड़े होने से फैल रही है भयंकर बीमारियां और पैदा हो रहे हैं डेंगू वाले मच्छर स्थानीय लोगों का आरोप है कि हम कूड़ा करकट डालने से मना करते हैं तो हमारे साथ दबंगई दिखाते हैं और बोलते हैं कि प्लाट आपका नहीं है। ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिये। मोहल्ले वासियों यह भी कहना है कि हमारा जीवन बाधित हो रहा है। कुछ लोग खाली पड़े प्लाटों में खुले में ही शौच करते हैं और यहां पर हर वक्त खुले में सुअर घूमते रहते हैं जो और ज्यादा गन्दगी फैला देते ये घरों में भी घुस जाते हैं इस गन्दगी व कूड़ा करकट व गोबर से छुटकारा पाने के लिए हम किससे शिकायत करें जो इस समस्या का समाधान हो जाये वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि हमने फैल रही गंदगी और कूड़े करकट की शिकायत चरथावल नगर पंचायत में की लेकिन हमें उन्होंने यह कहा कि इसकी शिकायत आप स्वास्थ्य केंद्र में करें और यह एरिया चरथावल नगर पंचायत में नहीं आता। अब सवाल यह आता है कि प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के चलते भी सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं चरथावल वासी। प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए और समस्या का समाधान।