नरक से भी बत्तर जिंदगी जीने को मजबूर हुए लोग

 


चरथावल/मुज़फ़्फ़रनगर


प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के चलते भी कस्बा चरथावल में लोग फैला रहे हैं गंदगी


           मुजफ्फरनगर के कस्बा चरथावल में श्रंगार वाटिका के सामने कॉलोनी में खाली पड़े प्लॉटों में जगह जगह गोबर व अन्य कूड़ा करकट डालकर कर गन्दगी फैला रहे हैं लोग, और रास्ते के किनारे पर गोबर डाल कर किया हुआ है अवैध कब्जा। स्थानीय निवासियों के मना करने पर भी नहीं रुकते कूड़ा करकट डालने वाले लोग। जगह-जगह गोबर और कूड़े के ढेर पड़े होने से फैल रही है भयंकर बीमारियां और पैदा हो रहे हैं डेंगू वाले मच्छर स्थानीय लोगों का आरोप है कि हम कूड़ा करकट डालने से मना करते हैं तो हमारे साथ दबंगई दिखाते हैं और बोलते हैं कि प्लाट आपका नहीं है। ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिये। मोहल्ले वासियों यह भी कहना है कि हमारा जीवन बाधित हो रहा है। कुछ लोग खाली पड़े प्लाटों में खुले में ही शौच करते हैं और यहां पर हर वक्त खुले में सुअर घूमते रहते हैं जो और ज्यादा गन्दगी फैला देते ये घरों में भी घुस जाते हैं इस गन्दगी व कूड़ा करकट व गोबर से छुटकारा पाने के लिए हम किससे शिकायत करें जो इस समस्या का समाधान हो जाये वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि हमने फैल रही गंदगी और कूड़े करकट की शिकायत चरथावल नगर पंचायत में की लेकिन हमें उन्होंने यह कहा कि इसकी शिकायत आप स्वास्थ्य केंद्र में करें और यह एरिया चरथावल नगर पंचायत में नहीं आता। अब सवाल यह आता है कि प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के चलते भी सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं चरथावल वासी। प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए और समस्या का समाधान।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image