रावण का पुतला दहन के लिए बनाता है मुस्लिम युवक

अलीगढ़ : दशहरा पर्व को लेकर अलीगढ़ जिला प्रशासन द्वारा 1 महीने पहले से तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं, रावण के पुतले को तैयार करने के लिए बाहर से कारीगर बुलाए जाते हैं, लगभग 1 महीने में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला तैयार हो पाता है, इस बार अलीगढ़ में 70 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया है, वहीं मेघनाथ और कुंभकरण का 55-55 फीट का बनाया गया है, बाहर से आए कारीगर अशफाक खान ने बताया पिछले 1 महीने से उनके साथ 12 कारीगर पुतलों को बनाने में लगे हैं, हालांकि पिछले साल उन्हें ₹48000 का घाटा हुआ था, जिसके बाद इस बार जिला प्रशासन ने ₹50000 बढ़ाकर उन्हें ढाई लाख रुपए में ठेका दिया है, अशफाक खान ने बताया अलीगढ़ के अलावा वह मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, कानपुर और आगरा सहित दर्जनों जिलों में रावण के पुतले बना चुके हैं, उन्होंने बताया यह उनका पुश्तैनी काम है, जो उनके दादा, परदादा पिछले साढे 300 सौ सालों से लगातार करते चले आ रहे हैं, बढ़ती महंगाई को देखते हुए उन्होंने कहा यह केवल सीजन का काम है, अन्य दिनों में वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, इस बार अलीगढ़ के रावण दहन में लोगों को कुछ अलग नजारा देखने को मिलेगा, इस सवाल के जवाब में कारीगर ने बताया कि इस बार रावण दहन होने पर रावण की आंखों से खून के आंसू बरसाए जाएंगे, जिसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं, हालांकि पिछली बार इस तरीके का आयोजन किसी कमी के चलते पूरा नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार इस आयोजन को पूरा करने के लिए अशफाक खान पूरी तरीके से आश्वस्त नजर आए।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image