शासन की प्राथमिकताओं में महिलापरक कार्यक्रमों/योजनाओं का महिला अधिकारियों द्वारा अलीगढ़ में अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण किया गया।

 


 


अलीगढ़:  शासन की प्राथमिकताओं में महिलापरक कार्यक्रमों/योजनाओं के क्रम में आज दो महिला ऑफिसर श्रीमती एम.अरुनमोली ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आगरा एवं श्रीमती गूंजा सिंह एसडीएम जेवर गौतमबुद्धनगर द्वारा अलीगढ़ में विभिन्न विभागों की योजना का निरीक्षण किया गया जिसमें श्रीमती अरुनमोली ने कौशल मिशन विकास केंद्र धनीपुर ब्लाक में एनआरएलएम ग्रुप की महिलाओं से मिली और धनीपुर बब्लॉक के अहलादपुर में पंचायत राज विभाग की स्कीम का स्थलीय निरीक्षण किया।इसके साथ ही श्रीमती गूंजा सिंह ने प्राइमरी एवं जूनियर हाई स्कूल मंजूरगढ़ी व कस्तूरबा आवासीय विद्यालय मंजूर गढ़ी तथा वन स्टॉप सेंटर मलखान सिंह का निरीक्षण किया।


इस मौके पर जिला प्रोवेशन अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री श्रयेश कुमार,महिला कल्याण अधिकारी बर्षारानी शर्मा, जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र नीतू सारस्वत,वंदना शर्मा,सीमा अब्बास 181,सोनम, दुर्गेश, ममतेश और लक्ष्मी मौजूद रही।


 


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image