विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निकाली गई सड़क सुरक्षा रैली,डीएम,एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना।

 


अलीगढ़: विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निकाली गई सड़क सुरक्षा रैली,डीएम,एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना। द्वितीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज नोरंगीलाल इंटर कॉलेज से सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह, एसएसपी श्री आकाश कुलहरि व उप परिवहन आयुक्त श्री जगदीश प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर किया।जबकि सड़क सुरक्षा रैली नोरंगीलाल,दीवानी रोड,घण्टाघर पर होती हुई समाप्त हुई जिसमें छात्रों ने लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर सड़क सुरक्षा रैली में आरटीओ श्री केडी सिंह गौर, आरटीओ पर्वतन श्री फरीउद्दीन,एसपी ट्रैफिक श्री अजीजुल हक,एआरटीओ श्री रंजीत सिंह, श्री अमिताभ चतुर्वेदी,पीटीओ श्रीमती सीमा गोयल,सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image