15 दिन में समस्यायों का  समाधान नही हुआ तो होगी कार्यवाही - डीएम।

 अलीगढ़:  जिला परामर्श दात्री समिति/जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक हुई सम्पन्न,डीएम ने दिखाए कड़े तेवर।


15 दिन में समस्यायों का  समाधान नही हुआ तो होगी कार्यवाही - डीएम।


अपने व्यवहार में परिवर्तन लाये बैंक के अधिकारी - डीएम।


आज की जिला परामर्श दात्री समिति/जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया जिसके अन्तर्गत जिले में बैंकों को आवंटित वार्षिक लक्ष्य 8731 करोड़ के सापेक्ष सितम्बर तिमाही में 3006करोड़ की उपलब्धि रही जो की कुल वार्षिक लक्ष्य का 34.43%। जिले में ऋण जमानुपात की सितम्बर 2019 तिमाही की उपलब्धि, मार्च 2019 में 52% के सापेक्ष 54% रही ।डीएम श्री सिंह द्वारा NRLM,DIC, KVIB,KCC FISHERIES,तथा DUDA आदि योजनाओं के लंबित मामलों को किसी भी हाल में 15दिन में निपटाने के निर्देश दिए है।


डीडीएम नाबार्ड श्री पंकज गुप्ता के अनुरोध पर संभाव्यता युक्त ॠण योजना PLP वर्ष 2020-21 की पुस्तिका का विमोचन डीएम व सीडीओ के कर कमलों द्वारा किया गया। डीडीएम नाबार्ड श्री पंकज गुप्ता ने संभाव्यता युक्त ऋण के बारे में सभी बैंक मैनेजर्स को विस्तृत जानकारी दी।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुनय झा, आरबीआई से आएएलडीओ श्री कुणाल मोहन, नाबार्ड से डीडीएम श्री पंकज गुप्ता तथा विभिन्न विभाग DIC,NRLM DUDA, FISHERIES,  KVIB आदि सहित बैंको के प्रतिनिधि मौजूद रहे।जबकि बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक श्री रवीन्द्र प्रसाद ने किया ।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image