अलीगढ़: मंडलायुक्त ने कार्य में शिथिलता बरतने पर अवर अभियंता के कार्यभार छीने, कार्यप्रणाली जांच के भी दिए निर्देश 24 घंटे में मंडलायुक्त ने लिया एक्शन, लापरवाही किसी भी कीमत पर नहीं की जाएगी बर्दाश्त कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरतने वाले लापरवाह अफसरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इसी क्रम में मंडलायुक्त ने कार्य में ढिलाई बरतने पर अवर अभियंता के कार्य अधिकार छीनते दूसरे अवर अभियंता को सौंप दिए। वहीं उन्हें साफ शब्दों में बया कर दिया कि लापरवाह अफसरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मंडलायुक्त श्री अजयदीप सिंह से 1 नवंबर 2019 को मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री चंद्रपाल गुप्ता निवासी 18/56, पक्की सराय, अलीगढ़ द्वारा नया जल कनेक्शन लगाने के संबंध में अवर अभियंता श्री हेमेंद्र गौतम द्वारा बार-बार चक्कर लगाने आदि संबंधी शिकायत की थी, जिसके पश्चात अवर अभियंता के मोबाइल पर शिकायत का निस्तारण कर उसी दिन साय कार्यालय में उपस्थित होकर सूचित किए जाने को कहा था, लेकिन अवर अभियंता कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए और ना ही कोई जवाब दिया। श्री हेमेंद्र गौतम अवर अभियंता द्वारा अनुशासनहीनता एवं घोर लापरवाही के दृष्टिकोण उनके क्षेत्र के समस्त कार्य श्री राजकुमार, अवर अभियंता को सौपे जाने व कार्यप्रणाली की जांच के निर्देश नगर आयुक्त, नगर निगम को दिए।