24 घंटे में मंडलायुक्त ने लिया एक्शन, लापरवाही किसी भी कीमत पर नहीं की जाएगी बर्दाश्त 

 


अलीगढ़: मंडलायुक्त ने कार्य में शिथिलता बरतने पर अवर अभियंता के कार्यभार छीने, कार्यप्रणाली जांच के भी दिए निर्देश 24 घंटे में मंडलायुक्त ने लिया एक्शन, लापरवाही किसी भी कीमत पर नहीं की जाएगी बर्दाश्त  कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरतने वाले लापरवाह अफसरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इसी क्रम में मंडलायुक्त ने कार्य में ढिलाई बरतने पर अवर अभियंता के कार्य अधिकार छीनते दूसरे अवर अभियंता को सौंप दिए। वहीं उन्हें साफ शब्दों में बया कर दिया कि लापरवाह अफसरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


मंडलायुक्त श्री अजयदीप सिंह से 1 नवंबर 2019 को मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री चंद्रपाल गुप्ता निवासी 18/56, पक्की सराय, अलीगढ़ द्वारा नया जल कनेक्शन लगाने के संबंध में अवर अभियंता श्री हेमेंद्र गौतम द्वारा बार-बार चक्कर लगाने आदि संबंधी शिकायत की थी, जिसके पश्चात अवर अभियंता के मोबाइल पर शिकायत का निस्तारण कर उसी दिन साय कार्यालय में उपस्थित होकर सूचित किए जाने को कहा था, लेकिन अवर अभियंता कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए और ना ही कोई जवाब दिया। श्री हेमेंद्र गौतम अवर अभियंता द्वारा अनुशासनहीनता एवं घोर लापरवाही के दृष्टिकोण उनके क्षेत्र के समस्त कार्य श्री राजकुमार, अवर अभियंता को  सौपे जाने व कार्यप्रणाली की जांच के निर्देश नगर आयुक्त, नगर निगम को दिए।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image