आज जनता दरबार में आई 26 शिकायतें, डीएम ने दिए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश।

अलीगढ़: आज जनता दरबार में आई 26 शिकायतें, डीएम ने दिए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश।


डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह ने आज फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। जनसुनवाई के दौरान 26 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण के लिए डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि निस्तारण में लापरवाही नही होनी चाहिए।


1- प्राथी वीरवती पत्नी स्व सुरेश चंद्र निवासी पला साहिबाबाद थाना सासनी गेट अलीगढ़ ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक शाखा महेंद्र नगर अलीगढ़ द्वारा पति की मृत्यु के बाद बीमा राशि बैंक द्वारा नहीं देने के संबंध में डीएम को प्रार्थना पत्र दिया। उक्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर डीएम ने एलडीएम अलीगढ़ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


2- प्रार्थी हरीश उपाध्याय पुत्र राजवीर शर्मा निवासी अलीगढ़ में ग्राम पिढोल महमूदपुर के मजरा रूपवास के परिक्रमा मार्ग में धर्मबीर द्वारा अवैध कब्जा,फसल बोकर रास्ता रोकने के संबंध में डीएम को प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर डीएम ने एसडीएम अतरौली को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


जन सुनवाई के दौरान एडीएम वित्त श्री विधान जायसवाल, एसीएम द्वितीय श्री रंजीत सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image