अलीगढ़: गुरुवार को अलीगढ़ पुलिस ने चोरी की 5 घटनाओं का खुलासा करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने 5 लाख रुपये के चोरी के आभूषण और लाखों रुपये का चोरी का सामान बरामद किया है अलीगढ़की थाना क्वार्सी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस और सर्विलांस टीम ने एसएसपी आकाश कुलहरि के निर्देशन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत जनकपुरी पानी की टंकी के समीप से चोरी की योजना बना रहे 4 शातिर चोरों को दबोच लिया, पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्ज़े से 3 अवैध तमंचे और ज़िंदा कारतूस बरामद किए है, वही चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने सोने चांदी के आभूषण, लेपटॉप, मोबाइल फोन, कंप्यूटर सीपीयू, नेट सेटर, सीसीटीवी कैमरे और 30 हज़ार नगदी भी बरामद की है, मामले में एसपी क्राइम अरविंद कुमार ने बताया कि पकड़े गए चोरों पर अलीगढ़ के अलग अलग थानों सहित आस पास के जनपदों में दर्ज़नों मुकदमे दर्ज है, साथ ही उन्होंने बताया कि चोरों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
अलीगढ़ पुलिस ने चोरी की 5 घटनाओं का खुलासा करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने 5 लाख रुपये के चोरी के आभूषण और लाखों रुपये का चोरी का सामान बरामद किया