अपर आयुक्त प्रशासन श्री शमीम अहमद खान ने कहा कि पेंशन योजनाओं का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये। अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य कर रहे, कार्य में शिथिलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

अलीगढ़: पेंशन योजनाओं में ढिलाई बरतने पर अपर आयुक्त ने जताई नाराजगी 


7 दिन में आँकडे़ पूर्ण न किये तो होगी कार्यवाही


बिना जांचे स्काॅलरशिप के फार्म भेजने वाले स्कूलों पर भी कसेगा शिकंजाःसंदीप कुमार


मण्डलायुक्त के निर्देशानुसार अपर आयुक्त (प्रशासन) श्री शमीम अहमद खान की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा पेंशन, महिला कल्याण विभाग की विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, शादी अनुदान योजना, दिव्यांगजन, अत्याचारों से उत्पीडन को लेकर आदि को लेकर बैठक आयोजित की गई। 


अपर आयुक्त प्रशासन श्री शमीम अहमद खान ने कहा कि पेंशन योजनाओं का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये। अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य कर रहे, कार्य में शिथिलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आधार कार्ड रिकार्ड व विधवा पेंशन के आँकडे़ अधुरे होने पर उन्होंने नाराजगी जाते हुए कहा कि चारो जनपद आँकड़ो को 7 दिन में पूर्ण कर ले अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। जनपद एटा व हाथरस जनपद के कार्यालयों के अभिलेख पूर्ण न होने पर उन्हें हिदायत दी गई कि वह जल्द ही कार्यालयों के अभिलेखों को पूर्ण कर ले। लक्ष्मी बाई महिला सम्मान कोष एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, हत्याचार उत्पीड़न निवारण योजना के अन्तर्गत त्वरित गति से पीडितों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के सर्वेक्षण को तुंरत पूरा किये जाने के निर्देश दिये। वृद्धा आश्राम, छात्रावासों एवं आईएएस/पीसीएस परीक्षा पूर्ण प्रशिक्षण केन्द्र को अफसरों द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाये तथा कमियों को भी दुरूस्त करवाया जाये। 


उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग श्री संदीप सिंह ने छात्रों की छात्रवृत्ति में विद्यालय लापरवाही न बरते, छात्रवृत्ति को समय से फॉरवर्ड कर दे, जिससे की छात्रों के खातों में उनकी स्कॉलरशिप समय से आ जाये। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे स्कूलों व विद्यालयों को चिन्हित किया जा रहा है, जो बच्चों की स्कॉलरशिप के फॉर्मो के बिना जांचे भेज देते है, उनके खिलाफ जांच चल रही है, जांच पूर्ण होने के बाद उन्हें के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग श्री मनीष कुमार, उप निदेशक अल्पसंख्यक विभाग अमृता सिंह सहित महिला कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, समाज कल्याण, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग के संबंधी जिला एवं मण्डलीय अधिकारी मौजूद हैं


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image