अस्थाई व स्थाई रैन बसेरे 30 नवम्बर से हो जायेगे शुरू, कूडा व प्लास्टिक जलाने वाले कबाडियों पर की जायेगी कार्यवाही

अलीगढ़:  मण्डलायुक्त ने ठण्ड से बचाव के लिये किये पुख्ता इंतजाम


अस्थाई व स्थाई रैन बसेरे 30 नवम्बर से हो जायेगे शुरू, कूडा व प्लास्टिक जलाने वाले कबाडियों पर की जायेगी कार्यवाही


7 दिन में मीनाक्षी पुल व छर्रा अड्डा पुल होगा गढ्ढा मुक्त, नगर आयुक्त ने ठंड से बचाव के लिये कसी कमर


मण्डलायुक्त श्री अजयदीप सिंह ने ठण्ड की शुरूआत मे ही तैयारियां शुरू कर ली है, उन्होंने इस बार ठान लिया है कि किसी भी कीमत पर ठंड से प्रकोप से कोई भी त्रस्त नहीं होने दिया जायेगा। बढ़ती ठंड को लेकर मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कमिश्नरी स्थित कार्यालय कक्ष में नगर आयुक्त व एडीएम सिटी के साथ बैठक आयोजित की गई। 


श्री सिंह ने कहा कि ठंड की शुरूआत होने लगी है, ठंड से बचते के लिये पुख्ता इंतजाम होने की आवश्यकता है। नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि इस बार शहर में स्थाई व अस्थाई रैन बसेरे 30 नवम्बर तक शुरू हो जाये। जिनमें शरणार्थियों के लिये गद्दे व रूकने के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी से जगह चिन्हित कर लीजिए ठण्ड से बचाव के लिये जगह-जगह अलावा लगाये जायेगे। इस बार धनीपुर मण्डी, क्वार्सी चौराहे के आस-पास, सारसौल स्थित सैटेलाइट बस स्टेंड पर रैन बसेरे आवश्यक लगवाये जाये। जिससे कोई भी ठण्ड की चपेट में न आये। श्री सिंह ने कहा कि रैन बसेरों में जो भी शरणार्थी प्रवेश करे, उसे पास कोई पहचान पत्र जरूर होना चाहिए, जिससे कि कोई भी अवांछनीय तत्व उसमें प्रवेश न कर पाये। 


श्री सिंह ने कहा कि बस स्टैंड व अन्य स्थानों पर वाटर एटीएम लगवाये जाये, जिससे यात्रियों व लोगों के शुद्ध पानी मिल सके। वहीं उन्होंने गली मौहल्लों में आवाज लगाकर कबाड ले जाने वालो के भी चिहिन्त किया जाये, वह वहां से प्लास्टिक या कूड़ा ले जाकर दूसरे स्थान पर जला देते है, यदि कोई ऐसा करते हुए पाया जाये तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाये। श्री सिंह ने कहा कि 7 दिन के अंदर मीनाक्षी पुल, जेल रोड़, छर्रा अड्डा पुल सहित अन्य पुलों को गढ्ढा मुक्त किया जाये। जिससे की कोई हादसे का शिकार न हो। 


नगर आयुक्त श्री सत्यप्रकाश पटेल ने कहा कि नगर निगम ने इस बार ठंड से बचाव के लिये पुख्ता इंतजाम कर रखे है। जगह-जगह चौराहो को चिहिन्त करके अलाव जलाये जायेगे और रैन बेसेरों में भी ठंड से बचाव के लिये बेहतर इंतजाम होगे। 


मानव उपकार संस्था के विष्णु कुमार बंटी ने मण्डलायुक्त को पत्र देते हुए मांग की है कि वह गांधीपार्क व गूलर रोड स्थित स्थाई रैन बसेरों में सुबह व सांय को चाय, स्नान के लिये पानी, टीवी व डिश, पेड-पौधे, प्राथमिक उपचार के लिये दवाई उपलब्ध करवाये। इस दौरान एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी, सीएमओ डॉ0 एम0एल0 अग्रवाल सहित अन्य संबंधी अधिकारी मौजूद रहे।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image