अलीगढ़: 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर इंटरेक्ट क्लब अलीगढ़ लॉक सिटी द्वारा सर सैयद नगर स्थित रोबिन्हुड आर्मी अकैडमी पर इस अवसर पर बाल दिवस कार्यक्रम गरीब बच्चों के साथ मनाया जिसमें ,बच्चों को गिफ्ट
और प्रत्येक बच्चे को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए कॉपी,पेन,कलर शीट,ड्राविंग शीट,पैकेट व अन्य सामग्री दी, उन्होंने खानपान पढ़ने लिखने व खेल कूद के सामान का वितरण किया।
इस अवसर पर रोबिन्हुड आर्मी की हेड तलत जावेद इंटरेक्ट क्लब अध्यक्ष आदित्य वार्ष्णेय उपाध्यक्ष मयंक माहेश्वरी उप सचिव साक्षी सिंह सर्जन एट आर्म्स आयुष सिंह सदस्य पर्व महेश्वरी आदि मौजूद रहे
बाल दिवस के अवसर पर इंटरेक्ट क्लब अलीगढ़ लॉक सिटी द्वारा सर सैयद नगर स्थित रोबिन्हुड आर्मी अकैडमी पर इस अवसर पर बाल दिवस कार्यक्रम गरीब बच्चों के साथ मनाया