भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहरलाल नेहरु जी के जन्मदिवस के अवसर पर आज रामघाट रोड स्थित विसडम पब्लिक स्कूल सीनियर विंग में “नेहरु जी के सपनों का भारत”  विषय पर एक सैमिनार का आयोजन किया गया

                                                                                अलीगढ़:  भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहरलाल नेहरु जी के जन्मदिवस के अवसर पर आज रामघाट रोड स्थित विसडम पब्लिक स्कूल सीनियर विंग में “नेहरु जी के सपनों का भारत”  विषय पर एक सैमिनार का आयोजन किया गया इस सैमिनार के मुख्य वक्ता सुप्रिसिद्ध इतिहासकार प्रो० इरफ़ान हबीब थे मुख्य अतिथि के कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर विसडम पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री प्रमोद गुप्ता डायरेक्टर अनूप गुप्ता ने उनका स्वागत किया और उन्हें गुलदस्ता भेंट किया I कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक ने प्रो० इरफ़ान हबीब का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि अस्वस्थ्य होने के बावजूद भी वे इस कार्यक्रम में पहुंचें हैं जिसका मैं भरी आभारी हूँ उन्होंने कहा कि पं० नेहरु एक महान शक्सियत थे देश की आज़ादी में उनका काफ़ी महत्वपूर्ण योगदान था चाहे भूतकाल की बात हो या वर्तमान समय की बात हो देश के अन्दर कोई भी ऐसा राजनेता नहीं है जिसके किसी परिवारीजन ने देश की आज़ादी की लड़ाई के दौरान एक दिन भी जेल में काटी हो नहरू जी का पूरा परिवार देश के स्वाधीनता संग्राम के दौरान जेल में था ऐसा कोई अन्य उद्धारण नहीं है, उन्हें बच्चों से बहुत प्यार था जिसके चलते उन्हें चाचा नहरू कहा जाता है, नेहरु जी और सरदार वल्लभ भाई पटेल दो प्रमुख नेता थे वर्तमान समय में कुछ लोग इन दोनों नेताओं के बीच मतभेदों के मनगढ़ंत किस्से प्रसुद्ध कर रहे हैं जोकि सरासर झूठे हैं इन दोनों नेताओं के बीच काफ़ी तालमेल था और दोनों एक दुसरे का सम्मान करते थे I कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो० इरफ़ान हबीब ने कहा कि पं० नेहरु उस वक्त के देश के अन्दर बहुत ही संपन्न परिवार की संतान थे उसके बावजूद भी उन्होंने वैभवशाली जीवन छोड़कर देश के स्वाधीनता संग्राम में भाग लिया इस दौरान वे लगभग 14 वर्ष जेल में रहे जोकि एक अदुतीय बात है देश जब आजाद हुआ तो देश में कुछ भी नहीं था अंग्रेजों ने देश को खोखला कर दिया प्रधानमन्त्री बनते ही नेहरु जी ने देश की और देश की जनता की आवश्यकताओं को देखा और उनको पूरा करने के लिये जुट गये रक्षा क्षेत्र, औधोगिक क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, कृषि क्षेत्र सहित साड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने के कार्य प्रारम्भ कर दिये गये बड़े बड़े इस्पात संयंत्र सैना के लिये वैजयंत टैंक बनाने वाली फैक्टरी और वायुसैना के लिये लड़ाकू विमान बनाने के लिये हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स फैक्टरी के साथ साथ कृषि की पैदावार बढ़ाने व नये शिक्षण संस्थान खोले जाने व पुराने संस्थानों को आधुनिक बनाने के कार्य जोर शोर से शुरू हुये इसके साथ साथ उन्होंने अपनी विदेश नीति को इस प्रकार से बनाया कि भारत के हित सुरक्षित रहें पूरे विश्व में वे एकमात्र ऐसे नेता थे जिसका तालमेल पूरे विश्व के नेताओं से था I कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 400 छात्र छात्राओं ने नेहरु जी पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी I कार्यक्रम का संचालन आशीष शर्मा ने किया I कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में इं० के.सी.शर्मा, डा० मोहम्मद अफ़ज़ाल खान, डा० नजमुद्दीन अंसारी, सुबोध नंदन शर्मा, डा० महंदी हयात शाही, सोहेल अख्तर, डा० ओमवीर सिंह, अशोक गुप्ता, दिलशाद हुसैन, माया गुप्ता, विजय लक्ष्मी सिंह, शिखा गुप्ता, क्षमा शर्मा, विशाल जैन, शाहरुख खान, नौशाद कुरैशी, शाहिद शैख़, रफीक शेरवानी, सौरभ द्वेदी, मुजाहिद अली खान, शाहिद खान, गोपाल मिश्रा, अनिल सिंह चौहान, मोहम्मद कमाल, नितेश कुमार, सागर सिंह तौमर, अतर सिंह, मोहम्मद आज़म, पिंकू बघेल आदि थे I


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image