डीएम के जनता दरबार में आई 25 शिकायतें, डीएम ने दिए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश।
जनसुनवाई की शिकायतों को गम्भीरता से ले अधिकारी, अन्यथा होगी कार्यवाही -डीएम।
डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह ने आज फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। जनसुनवाई के दौरान 25 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण के लिए डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
1- प्रार्थी समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत सरमस्तपुर माछुआ ने श्री द्रुगपाल के घर से रमेश पाल के खेत तक विवादित मार्ग के निर्माण हेतु डीएम को प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र भाषण या लेकर डीएम ने एसडीएम कोल को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
2- प्रार्थी राजेंद्र किशोर वार्ड नंबर 8 निवासी अलीगढ ने प्रार्थना पत्र में अवगत कराया है कि मेरे क्षेत्र स्मार्ट सिटी से लगभग 1 किलोमीटर दूर 2 बेसिक स्कूल मौजूद हैं, अतः मॉडल स्कूल मेरे क्षेत्र में बनवाने के संबंध में डीएम श्री सिंह को प्रार्थना पत्र दिया। उक्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर डीएम ने बीएसए को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान एडीएम प्रशासन श्री कृष्ण लाल तिवारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
👇 देखिए फोटो