अलीगढ़: डीएम ने कोतवाली थाने में आयोजित समाधान दिवस में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सुनी फरियादियों की समस्याए, एडीएम सिटी रहे साथ।
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह ने आज कोतवाली थाने में आयोजित समाधान दिवस में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया तथा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करें।
इसके साथ ही डीएम श्री सिंह ने थाने में सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिए कि थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान करे इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।इस मौके पर एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री विनीत कुमार सिंह,सीओ प्रथम श्री विशाल पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।