डेंगू के नियंत्रण को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक, बैठक में डीएम ने दिखाए कड़े तेवर, लापरवाही पर होगी सख्त कार्यवाही।

 


डेंगू के नियंत्रण को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक, बैठक में डीएम ने दिखाए कड़े तेवर, लापरवाही पर होगी सख्त कार्यवाही।


अलीगढ़: मजिस्ट्रेट कल से ही करेंगें सभी पैथॉलजी लैब की जांच, पिछले एक हफ्ते का किया जाएगा रिकॉर्ड तलब - डीएम।


डेगूं की जांच रिपोर्ट व डॉक्टर का पर्चा भेजें डीएम वार रूम के नम्बरों पर, उस जांच रिपोर्ट की सीएमओ कार्यालय में कराई जाएगी पुनः जांच - डीएम।


डेंगू को लेकर गलत रिपोर्ट देने वाले पैथलॉजी लैब पर होगी कार्यवाही, सीज करने के साथ सीधे होगी एफआईआर - डीएम।


स्वास्थ्य विभाग रहे अलर्ट मोड पर, डीएम वार रूम की सूचना पर हो तत्काल कार्यवाही -डीएम।


नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत व देहात क्षेत्र में सघन सफाई अभियान के साथ फॉगिंग व लार्वारोधी दवा का किया जाए छिड़काव - डीएम।


बुखार आने पर किसी भी दशा में न खाएं कॉम्बिफ्लेम टेबलेट( दर्द निवारक दवा)। थकान, बुखार व दर्द होने पर खाएं क्रोसीन टेबलेट - सीएमओ।


फॉगिंग के लिए नगर निगम की 4 टीमें कार्यरत हैं और स्लम एरिया में भी फॉगिंग व लार्वारोधी दवा का लगातार छिड़काव किया जा रहा है - नगर आयुक्त।


डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह ने आज डेंगू के नियंत्रण को लेकर डीएम श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग समेत कई अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को डेंगू के बचाव को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। डीएम श्री सिंह ने यह भी स्पष्ट कहा कि जागरूकता अभियान चलाया जाए व समाज में किसी भी तरह का भ्रम न फैले इसका पूरा ध्यान रखा जाए। इस बात का ध्यान रखें कि लोगो को समय पर उपचार मिल जाए।


बैठक में सीएमओ डॉ. एमएल अग्रवाल ने बताया कि:-


1- 20 अक्टूबर तक 40, 30 अक्टूबर तक 70 तथा 02 नवम्बर तक मलखान सिंह अस्पताल में 47 वे मेडिकल कालेज में 27 मरीज डेंगू बुखार के चिन्हांकित किये गए हैं।


2- अभी तक डेंगू से किसी भी मरीज की मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है। जहां तक किसी मरीज के मरने की खबर है उसके कारण अलग रहे हैं।


3- सभी आशाओं के द्वारा गांव-गांव व शहरों में पैरासीटामोल की गोली वितरित की जा रही है तथा बुखार आने पर मरीज को नजदीक के सरकारी अस्पताल में लाने के निर्देश दिए गए हैं।


बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि :-


1-डीएम ने निर्देश दिए कि टीम बनाकर पैथोलॉजी लैब की अचानक जांच करेंगे नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम व अपर नगर मजिस्ट्रेट, होगी छापामार कार्यवाही।


2- प्रत्येक पैथोलॉजी लैब पर पिछले एक हफ्ते में कई गईं जांचका रिकॉर्ड किया जाएगा तलब। यदि किसी पैथोलॉजी की जांच रिपोर्ट में डेगूं की रिपोर्ट गलत पाई गई तो लैब को तत्काल सीज कर उसके विरुद्ध की जाएगी एफआईआर।


3- डीएम वार रूम डेंगू कंट्रोल रूम के रूप में करेगा कार्य, डेगूं की जांच रिपोर्ट मरीज भेजें डीएम वार रूम के नम्बरों पर। सीएमओ कार्यालय से की जाएगी उस जांच रिपोर्ट की पुनः जांच।


4. -डीएम वार रूम के मोबाइल न. हैं :-


9457296582,
7017469606
6397567702


5 -यदि आपको डेगूं की शिकायत है तो डीएम वार रूम के नम्बरों पर करिये कॉल, आपकी सूचना के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस पहुंचेगी आपको लेने।


6-यदि किसी भी पैथॉलजी लैब पर गलत तरीके से या ज्यादा रुपये लेकर की जा रही है जांच तो बताइए डीएम वार रूम को, उस लैब पर की जाएगी तत्काल कार्यवाही।


7 -डॉक्टर के द्वारा लिखी गई जांच रिपोर्ट व दवाओं का पर्चा भी भेज सकते हैं डीएम वार रूम के नम्बरों पर।


8 -इसके साथ ही डीएम श्री सिंह ने साफ-सफाई व फॉगिंग कराने के लिए नगर आयुक्त, एडीएम प्रशासन व डीपीआरओ को निर्देश दिए।


9- डीएम ने डीएम वार रूम प्रभारी व ईडीएम श्री मनोज राजपूत को निर्देश दिए कि डीएम वार रूम को किया जाए पूर्ण रूप से सक्रिय, डीएम वार रूम में बैठाए जाएं स्वास्थ्य विभाग से 02 डॉक्टर।



इस मौके पर बैठक में कोल विधायक श्री अनिल पराशर,नगर आयुक्त श्री सत्यप्रकाश पटेल, एडीएम प्रशासन श्री कृष्णलाल तिवारी, एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी, जॉइंट मजिस्ट्रेट  श्रीमती अनिता यादव, सीएमओ डॉ. एमएल अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट श्री विनीत कुमार सिंह,एसडीएम कोल श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह,एसडीएम अतरौली श्री पंकज कुमार,एसडीएम खैर श्रीमती अंजुम बी, एसडीएम इगलास श्री अंजनी कुमार सिंह, एसीएम प्रथम श्री कुलदेव सिंह,डीपीआरओ सुश्री पारुल सिसोदिया,डीआईओएस श्री धर्मेंद्र शर्मा, बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडे,ईडीएम श्री मनोज राजूपत,एसीएमओ डॉ. अनुपम भास्कर,डॉ.पीके शर्मा,डीएमओ श्री राहुल कुलश्रेष्ठ ,सभी सीएमएस सहित स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


डेगूं से बचाव के लिए एडवाइजरी भी  जारी की गई है।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image