डेंगू रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत मलेरिया विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर दवा छिड़काव के साथ की गई फॉगिंग।*्

अलीगढ़: डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह के आदेश पर सीएमओ डॉ. एमएल अग्रवाल के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे डेंगू रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 11 नवंबर को जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में 10 सदस्य टीम द्वारा महेंद्र नगर ,निरंजनपुरी ,इंदिरा नगर ,मित्र नगर ,प्रतिभा कॉलोनी ,संजय गांधी कॉलोनी, सराय रहमान, क्वारसी, होली चौक, रामनगर ,लक्ष्मीबाई  मार्ग, जापान हाउस, आदि क्षेत्रों में डेंगू धनात्मक रोगियों के आसपास सोर्स रिडक्शन ,लारवा रोधी दवा का छिड़काव ,पायरेथ्रम का छिड़काव, एवं फागिंग कराई गई ।टीम द्वारा 281 घर, 12 टायर ,546 गमले, 311  प्लास्टिक के पात्र एवं 231 अन्य पात्रों को चेक किया गया जिसमें 2 पात्र धनात्मक पाए गए जिसे टीम द्वारा अपनी उपस्थिति में नष्ट करा दिया गया ।टीम द्वारा मलखान सिंह जिला चिकित्सालय के डेंगू वार्ड में पायरेथम का छिड़काव भी कराया गया तथा लोगों को क्या करें क्या न करें की जानकारी के पेंपलेट दिए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एम एल अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि अब सभी रोगियों के एलाइजा टेस्ट  मलखान सिंह चिकित्सालय में उपलब्ध हैं तथा किसी भी प्रकार का कोई भ्रम फैलाने की आवश्यकता नहीं है ।चिकित्सालय में बुखार के मरीजों की जांच हेतु पीयूओ वार्ड का गठन किया गया है जिसमें जांच के उपरांत डेंगू धनात्मक पाए गए रोगियों को वार्ड संख्या पांच छह सात आठ में शिफ्ट किया जा रहा है। जनपद में डेंगू से अभी तक कोई मृत्यु रिपोर्टेड नहीं है। टीम में सहायक मलेरिया अधिकारी श्री राजेश गुप्ता मलेरिया निरीक्षक जितेंद्र वार्ष्णेय ,मोनू, मदन, अजय, डॉक्टर  शोएब एवं अन्य उपस्थित थे।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image