अलीगढ़ : थाना सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने पति पर तीन तलाक दिए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है,
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके की रहने वाली एक महिला को उसके शौहर ने महज इसलिए 3 तलाक दे दिया, कि पीड़िता के परिवार के लोगों ने गाड़ी की डिमांड पूरी नहीं की, 10 साल पहले हुई शादी का अंत गाड़ी की मांग पूरी ना होने पर कर दिया गया, पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के 2 साल बाद जब वह प्रेग्नेंट हुई तो उसकी की जांच कराई गयी, जांच में महिला के पेट में बच्ची थी, बच्ची होने पर पति और परिजनों ने मिलकर उसका एबॉर्शन करा दिया। पति और उसके परिवार के लोग बेटी नहीं बल्कि बेटा चाहते थे, उसके कुछ दिन बाद से ही पति की तरफ से लगातार कार की मांग होने लगी, पीड़िता के परिवार वाले इतनी संपन्न नहीं थे कि वह उसकी कार की डिमांड पूरी कर सकें, हाल ही में पीड़िता के पति ने उसे तीन बार तलाक तलाक तलाक कह कर घर से भगा दिया, इतना ही नहीं पीड़िता का यह भी आरोप है उसके शौहर द्वारा उसे मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज के जरिए भी तलाक तलाक भेजा गया था, लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
दीपक शर्मा