घरेलू  विद्युत उपभोक्ता कर सकेंगे आसान किस्तों पर अपना बकाया बिल जमा

अलीगढ़ : में उत्तर प्रदेश शासन की आसान किश्त योजना के तहत 4 किलो वाट तक के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए योजना के पंजीकरण का शुभारंभ कर दिया गया है, जिसके लिए न्यूनतम राशि 1500 रुपये निर्धारित की गई है।


 प्रदेश के ऊर्जा विभाग द्वारा घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए आसान किश्त योजना शुरू की गई है,  जिसका शुभारंभ अलीगढ़ में किया गया है, योजना के तहत 4 किलो वाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को छूट दी गई है, योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता 24 किस्तों में बकाया मूल राशि को जमा कर सकते हैं, जबकि शहरी क्षेत्र में 12 किश्तों में ही बकाया राशि जमा करनी होगी, योजना का लाभ 25 अक्टूबर 2019 तक के बकाया पर लागू किया गया है, जिसके पंजीकरण के लिए उपभोक्ता 11 नवंबर से 31 दिसंबर 2019 तक पंजीकरण करा सकते हैं, पंजीकरण के लिए बकाया मूल राशि का 5% या न्यूनतम की राशि 1500 रुपये जमा करनी होगी, इस संबंध में जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र सारस्वत ने बताया अधिक जानकारी के लिए 1912 हेल्पलाइन पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है।



Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image