अलीगढ़ : में उत्तर प्रदेश शासन की आसान किश्त योजना के तहत 4 किलो वाट तक के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए योजना के पंजीकरण का शुभारंभ कर दिया गया है, जिसके लिए न्यूनतम राशि 1500 रुपये निर्धारित की गई है।
प्रदेश के ऊर्जा विभाग द्वारा घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए आसान किश्त योजना शुरू की गई है, जिसका शुभारंभ अलीगढ़ में किया गया है, योजना के तहत 4 किलो वाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को छूट दी गई है, योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता 24 किस्तों में बकाया मूल राशि को जमा कर सकते हैं, जबकि शहरी क्षेत्र में 12 किश्तों में ही बकाया राशि जमा करनी होगी, योजना का लाभ 25 अक्टूबर 2019 तक के बकाया पर लागू किया गया है, जिसके पंजीकरण के लिए उपभोक्ता 11 नवंबर से 31 दिसंबर 2019 तक पंजीकरण करा सकते हैं, पंजीकरण के लिए बकाया मूल राशि का 5% या न्यूनतम की राशि 1500 रुपये जमा करनी होगी, इस संबंध में जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र सारस्वत ने बताया अधिक जानकारी के लिए 1912 हेल्पलाइन पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है।