अलीगढ़: अयोध्या पर मा. सर्वोच्च न्यायालय पर आने वाले फैसले को लेकर डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह व एसएसपी श्री आकाश कुलहरि के निर्देश पर सीओ तृतीय श्री अनिल समानिया ने सिविल लाइन क्षेत्र में पैदल मार्च कर शांति, व्यवस्था का जायजा लिया।
अलीगढ़ की जनता के साथ खड़ा हूँ मैं - डीएम।
दुकानदार न करें कालाबाजारी, सही दाम पर दें जनता को सामान, शिकायतें मिलीं तो होगी कार्यवाही - डीएम।
अयोध्या पर मा. सर्वोच्च न्यायालय पर आने वाले फैसले को लेकर डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर कलक्ट्रेट में संचालित कन्ट्रोल रूम पर शिकायत प्राप्त हुई है कि महानगर में परचून, खाद्य सामग्री, मिष्ठान की दुकानों पर लोगो से अधिक पैसे पर सामान दिया जा रहा है जिसके संदर्भ में डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह ने डीएसओ, वाट माप अधिकारी व खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है कि वे तत्काल टीम बनाकर चेकिंग करे। अगर किसी के द्वारा ऐसी हरकत की जा रही है तो सीधे जेल भेजने की कार्यवाही करे।
अयोध्या प्रकरण फैसले का दिन - सुरक्षा व्यवस्था
अयोध्या पर मा. सर्वोच्च न्यायालय पर आने वाले फैसले को लेकर डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह व एसएसपी श्री आकाश कुलहरि के निर्देश पर एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी,एसपी सिटी श्री अभषेक, एसीएम 2 श्री रंजीत सिंह,सीओ तृतीय श्री अनिल समानिया ने एएमयू सर्किल क्षेत्र में पैदल मार्च कर शांति, व्यवस्था का जायजा लिया।