अलीगढ़: आज 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (ट्रस्ट) के सौजन्य से महासभा की इकाई बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष गीतिका सिंह के नेतृत्व में पार्क व्यू अपार्टमेंट मॉरिस रोड पर गरीब बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया, जिसमे मुख अतिथि डीपीएस पब्लिक स्कूल सिविल लाइन की प्रिंसिपल श्रीमती रजनी सिंह रही,
बाल दिवस कार्यक्रम 40 गरीब बच्चों के साथ मनाया जिसमें बच्चों के साथ केक काटा,बच्चों को गिफ्ट में फ्रूटी,बिस्किट व अन्य खाने में पैकेट दिए
और प्रत्येक बच्चे को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए कॉपी,पेन,कलर शीट,ड्राविंग शीट,पैकेट व अन्य सामग्री दी,
बाल कल्याण की अध्यक्ष गीतिका सिंह और जिलाध्यक्ष उमा सोलंकी ने कहा कि बाल दिवस का कार्यक्रम गरीब बच्चों के साथ मनाना जरूरी है,और बच्चों को उनकी मुस्कान लौटाने के लिए हमें मिलकर काम करना है
प्रिंसिपल डीपीएस रजनी सिंह ने कहा कि जब तक 14 नवंबर को उसका स्वरूप नही देंगे तब- तक देश आगे नही बढेगा,सभी बच्चों को शिक्षा देने देश की सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए
इस अवसर पर शारदा राणा,इंदु सिंह,कुसुम सिंह,नीलम सिंह,सरोज सोलंकी,अर्चना सिंह,कुसुम सिंह, सहित दर्जनों उपस्थित रहे/