अलीगढ़: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज उद्यान विभाग के जवाहर पार्क में हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम, 241जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में।
प्रभारी डीएम/सीडीओ के नेतृत्व में हुया ऐतिहासिक कार्यक्रम, सभी नावजोडों को अतिथियों ने दिया आशीर्वाद।
सांसद ने सभी जोड़ो को लोकसभा भृमण का दिया न्योता।
नगर निगम सहित विभिन्न नगर निकाय से भी जोड़े रहे उपस्थित।
खुशी में झूमते हुए नव विवाहिताओं ने फेरे के बाद ली सेल्फी, अलीगढ़ के इतिहास में जवाहर पार्क का नाम हुआ दर्ज।
प्रभारी डीएम/सीडीओ की कार्यकुशलता व प्रबंधतंत्र को लेकर सांसद व विधायक तथा समस्त अधिकारियों ने की प्रशंसा।
बीएसए के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली।
डीडीओ ने कार्यक्रम का किया सकुशल संचालन, डीपीओ की तरफ से किया गया महिला संगीत का क्रायक्रम।
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मा.मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज प्रातः 11 बजे से उद्यान विभाग के जवाहर पार्क में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर कार्यक्रम में महापौर श्री मौ.फुरकान,सांसद श्री सतीश गौतम,बरौली ठा. दलबीर सिंह,राज्यमंत्री श्री रघुराज सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे और उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके साथ ही प्रभारी डीएम/सीडीओ श्री अनुनय झा ने सभी गणमान्य अतिथियों का पुष्प देकर स्वागत किया।प्रभारी डीएम/सीडीओ श्री अनुनय झा ने कार्यक्रम की तैयारियां के सन्दर्भ में बताया कि कल अलीगढ़ में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन एतिहासिक होगा।
इस मौके पर बरौली विधायक ठा. दलबीर सिंह ने कहा कि आज का कार्यक्रम शानदार हुआ है और इसमे हिन्दू -मुस्लिम जोड़े आये है ये सराहनीय है तथा मुख्यमंत्री जी को महत्वाकांक्षी योजना के लिये धन्यबाद और कार्यक्रम को लेकर सभी अधिकारी बधाई के पात्र है।
राज्यमंत्री श्री रघुराज सिंह ने कहा कि इसमे कोई शक नही है कि आज की बारात व घरात में सांसद,विधायक मौजूद है ये जोड़े भाग्यशाली है तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी की इच्छा है कि बनारस में 5 हजार जोड़े की शादी हो उसके लिए तैयारियां की जा रही है तथा प्रभारी डीएम/सीडीओ ने जो व्यवस्था की है वह सराहनीय है।
सांसद श्री सतीश गौतम ने कहा कि आज का कार्यक्रम प्रभारी डीएम/सीडीओ साहब ने कार्यक्रम बहुत अच्छा किया और हरियाली में शादी समारोह हुआ है ये बहुत ही खुशी की बात है और इस हरियाली से इन जोड़े के जीवन मे भी हरियाली आएगी और इनका दाम्पत्य जीवन खुशी के साथ गुजरेगा।तथा आज वे घोषणा करते है कि आज सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जो 241 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे है उनको बधाई देता हूं और उनको का भृमण कराएंगे प्रशासन इन्हें पहुचाने की व्यवस्था करे तथा जिला प्रशासन द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ जनपद में पात्रों को दिया जा रहा है ये सराहनीय है।
माहपौर श्री मौ.फुरकान ने कहा कि सरकार ने जो सामूहिक विवाह कार्यक्रम का जो कदम उठाया है वह सराहनीय है वे सभी जोडों को मुबारकबाद देते है कि इनके जीवन मे सदैव खुशहाली रहे।
प्रभारी डीएम /सीडीओ श्री अनुनय झा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र के 241 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम नकवी पार्क में सम्पन्न हुआ है तथा मा. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार द्वारा प्रति लाभार्थी को 51 हजार रूपये दिया गया है, जिसमें वधु के खाते में 35 हजार रूपये जमा किए गए है एवं वधु को 10 हजार रूपये के उपहार तथा 6 हजार रूपये अन्य व्यय में खर्च किए गए है सरकार की मंशा के अनुरूप अलीगढ़ जनपद के पात्रो को लाभ देना ही उद्देश्य है इसलिए आज का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुया है।इस मौके पर कार्यक्रम एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी,डीडीओ श्री एमपी मिश्र,समाज कल्याण अधिकारी श्री मनीष कुमार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री बीपी सत्यार्थी,डीपीओ श्री श्रयेश कुमार, डीपीआरओ सुश्री पारुल सिसोदिया, जिला प्रोवेशन अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह, डीआईओएस श्री धर्मेंद्र शर्मा, बीएसए श्री डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।