पुलिस थानों में धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधिकारियों ने धर्मगुरुओं सहित क्षेत्र की समस्त जनता का आभार व्यक्त किया।

झाँसी। जनपद के पुलिस थानों में धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधिकारियों ने धर्मगुरुओं सहित क्षेत्र की समस्त जनता का आभार व्यक्त किया।
ज्ञात हो कि बीते दिनों अयोध्या में रामजन्मभूमि तथा बाबरी मस्जिद प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आये निर्णय को लेकर प्रदेश के मुखिया समेत डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को अपने अपने जनपदों में शांति कायम रखने के निर्देश दिए थे। जिनके निर्देशों पर झाँसी जनपद की पुलिस ने स्थानीय निवासियों के साथ सम्पर्क कर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल को लगाया था। जिसमे झाँसी की जनता का भरपूर सहयोग देखकर पुलिस अधिकारीगण गदगद हो गए। जनता से मिले इस अपार सहयोग के लिए गुरुवार को पुलिस थानों में सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की जनता समेत धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया। सभी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर खुशी जताई और जनपद में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस का धन्यवाद दिया।
शहर कोतवाली परिसर में आयोजित सभा मे सीओ सिटी अभिषेक राहुल  शहर कोतवाल देवेंद्र द्विवेदी ने समाज के धर्मगुरुओं.मे सूफ़ी सलीम कुरैशी सैयद साने हैदर  डॉक्टर कामिल काजी हरिओम पाठक, अतुल, आसिम, सम्भ्रान्त नागरिकों संजीव लाला मोहम्मद कलाम कुरैशी चौधरी रहीस कुरेशी अतुल जैन रामसेवक राजू आदि कोमाला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। सीओ  कोतवाली प्रभारी ने सभी का आभार जताते हुए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा जताई। इसके साथ ही सीपरी, नबाबाद समेत अन्य थानों में सभाओं का आयोजन किया गया।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image