संविधान दिवस पर डीएम अलीगढ़ ने कलक्ट्रेट सभागार में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई शपथ।

अलीगढ़: संविधान दिवस के अवसर पर डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में   अधिकारी-कर्मचारियों को *“हम भारत के लोग,भारत को एक सम्पूर्ण  प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी,पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय,विचार,अभिव्यक्ति, विश्वास,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की  गरिमा और राष्ट्र की और एकता अखंडता  सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प हो कर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर को एतद संविधान को अंगीकृत, अधिनियिमत और आत्मार्पित करते हैं।"* की शपथ दिलाई।


इस मौके पर डीएम श्री चन्द्रभूषण सिंह,एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी, एडीएम वित्त श्री विद्यान जायसवाल,सिटी मजिस्ट्रेट श्री विनीत कुमार सिंह, एसीएम प्रथम श्री कुलदेव सिंह, एसीएम 2 श्री रंजीत सिंह, सहित कलक्ट्रेट के अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।



एसडीएम खैर ने नगला अस्सू में मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण की शिकायत का निस्तारण।


अलीगढ़:  डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम खैर श्रीमती अंजुम बी आज शिकायत मिलने पर नगला अस्सू गांव पहुंची और टीम के साथ मौके पर अवैध कब्जे को हटवाते हुए शिकायत का निस्तारण किया।
इसके साथ ही एसडीएम खैर श्रीमती अंजुम बी ने बताया आज नगला अस्सू में गाटा संख्या 311 पर से अवैध अतिक्रमण को हटवाया है और लोगो को स्पष्ट शब्दों में चेताबनी दी है कि किसी ने भी अवैध अतिक्रमण करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


एसडीएम इगलास ने सीएचसी इगलास का औचक निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा ।


अलीगढ़:  डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम इगलास श्री अंजनी कुमार सिंह ने सीएचसी इगलास का औचक निरीक्षण के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जिसमे एसडीएम इगलास श्री अंजनी कुमार ने बताया कि निरीक्षण में अधिकतर स्टाफ मौके पर मिला तथा ओपीडी में 340 मरीज देखे जा चुके थे और वही सीएचसी पर नसबंदी केम्प आयोजित किया जा रहा था जिसमे 30 महिलाए उपस्थित मिली।


 


संविधान दिवस पर जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम गभाना ने तहसील सभागार में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई शपथ।


अलीगढ़:  संविधान दिवस के अवसर पर डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम गभाना श्रीमती अनिता यादव ने तहसील सभागार में अधिकारी-कर्मचारियों को  *"समस्त अधिकारियों व कार्मिकों को “हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण  प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा  उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक,आर्थिक और राजनीतिक न्याय,विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,प्रतिष्ठा और अवसर की समता  प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की  गरिमा और राष्ट्र की और एकता अखंडता  सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़  संकल्प हो कर अपनी इस संविधान सभा में आज  तारीख 26 नवंबर को एतद संविधान को अंगीकृत, अधिनियिमत और आत्मार्पित करते हैं।" की शपथ दिलाई।


इस मौके पर तहसीलदार गभाना श्री जयप्रकाश एवं नायब तहसीलदार संदीप चौधरी एवं समस्त तहसील स्टाफ मौजूद रहा।




संविधान दिवस एसडीएम अतरौली ने तहसील सभागार में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई शपथ।


अलीगढ़:  संविधान दिवस के अवसर पर डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम अतरौली श्री पंकज कुमार ने तहसील सभागार में अधिकारी-कर्मचारियों को  *"समस्त अधिकारियों व कार्मिकों को “हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण  प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा  उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक,आर्थिक और राजनीतिक न्याय,विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,प्रतिष्ठा और अवसर की समता  प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की  गरिमा और राष्ट्र की और एकता अखंडता  सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़  संकल्प हो कर अपनी इस संविधान सभा में आज  तारीख 26 नवंबर को एतद संविधान को अंगीकृत, अधिनियिमत और आत्मार्पित करते हैं।" की शपथ दिलाई।


इस मौके पर तहसीलदार अतरौली श्रीमती उषा सिंह सहित समस्त तहसील स्टाफ मौजूद रहा।


👇 *देखिए फोटो* 👇


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image