आगरा।जयपुर हाउस स्थित श्री राम लीला पार्क में गुरुद्वारा श्री दुःख निवारण साहिब नया बांस द्वारा आयोजित श्री गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व के अवसर पर दिए।हर जीऊ निमाण्या तू मान का गायन करते हुए भाई हरविंदर सिंह गंगा नगर वालो ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी नीमण्यो का मान देने वाले गुरु है जिनको कोई सम्मान नहीं देता था गुरु जी उनको सम्मान देते थे ,का कीर्तन कर संगत को निहाल किया।उक्त शब्द का गायन भाई हरविंदर सिंह ने किया।अपने दूसरे शब्द में उन्होंने सतनाम दा च्रक्कर फिराया का गायन करते हुए कहा कि गुरु जी मेरे मन में आपके दर्शन के लिए बड़ी इच्छा है जैसे पपीहा के मन में बारिश की इच्छा होती है।इससे पूर्व सुखमनी सेवा सभा के वीर महेंद्र पाल सिंह ने बड़े ही मधुर अंदाज़ में शब्द प्रगट भई सगले जुग अंतर गुरु नानक की वडयाई का गायन करते हुए सभी का मन मोह लिया।उसके बाद हाऊ कुरबाने जाओ मेहरबाना का गायन कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया उन्होंने कहा कि रब को वस में करना हो तो नाम द्वारा ही कर सकते है।उन्होंने गुरु नानक के पावन उपदेशों पर चलने का सभी को आह्वान किया ।संगत की बेहद मांग पर गुरु नानक पातशाह की शादी के समय का वर्णन कर सारी संगत को भाव विभोर कर दिया।धुकी वटाले जंज नानक दी आंके,सजदे ने नाल जांजी दादके है नानके का बहुत ही मनोहारी वर्णन किया।भाई कुलदीप सिंह कोमल हजूरी रागी गुरुद्वारा गुरु के ताल ने धन नानक तेरी बडी कमाई का गायन करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी ने नाम की कमाई जी और पूरे संसार को तारने के लिए इस संसार में उनका अवतार हुआ था।
भाई हरजिंदर सिंह ने भी गुरबाणी का गायन किया।स्त्री सिंह सभा की बीवी रानी सिंह एवम् जत्थे ने दीवान कि अरंभता में सुखमनी साहिब का पाठ किया फिर गुरबाणी का गायन भी किया।
समागम का संचालन महासचिव बंटी ग्रोवर ने किया।इस अवसर पर नोवस्ता चौराहे का नाम श्री गुरु नानक देव चौक कराए जाने पर पार्षद एवम् उपसभापति शरद चौहान का सिक्ख समाज की तरफ से संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने किया।गुरुद्वारा प्रधान दर्शन सिंह सलूजा,मुख्य सेवा दार गुरनाम सिंह अरोरा एवम् वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसबीर अरोरा ने बाबा प्रीतम सिंह जी ,कंवल दीप सिंह,पाली सेठी, नीतेश शिवहरे ,नरेंद्र शर्मा थाना प्रभारी लोहा मंडी ,रेनबो के एम डी डॉ नरेंद्र मल्होत्रा,डॉ प्रांजल माहेश्वरी,रवि नारंग, गागन दास रामानी, नोनू आहूजा का सारोपा देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में रिक्की नारंग ,प्रिंस छाबड़ा,विक्की पुरी,मंजीत सिंह,हरजीत सिंह,राजीव अरोरा,रिक्की सलूजा, हीरू,जॉनी अरोरा आदि का सहयोग रहा।