स्लग- खेत के विवाद को लेकर हुई थी होमगार्ड की हत्या

स्लग- खेत के विवाद को लेकर हुई थी होमगार्ड की हत्या


एंकर- पुलिस ने होमगार्ड हत्याकांड का किया खुलासा, आरोपी चंद्रपाल ने ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड की 20 नवंबर की रात्रि को चाकू मारकर हत्या कर दी थी इसमें थाना पालीमुकीमपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बूलापुर के पास प्राइमरी स्कूल से आला कत्ल के साथ चंद्रपाल पुत्र सूरजपाल को गिरफ्तार किया वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की /
वीओ घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अभिषेक झा ने बताया है कि आरोपी चंद्रपाल का होमगार्ड से खेत को लेकर विवाद हुआ था जिसमें चंद्रपाल ने ड्यूटी के वक्त घर लौट रहे होमगार्ड की चाकू मारकर हत्या कर दी थी पुलिस ने आरोपी चंद्रपाल को आलाकत्ल छुरा  के साथ गिरफ्तार किया है वहीं पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है


बाईट-अभिषेक झा (एसपी सिटी, अलीगढ़)


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image