अलीगढ़ नगर निकाय में वित्तीय वर्ष 2019-20 में 14 वां वित्त आयोग के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यो को लेकर डीएम ने की ईओ व नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश।
नगर निकाय में वित्तीय वर्ष 2019-20 में 14 वां वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त होने बाली धनराशि से होने वाले विकास कार्यो को लेकर डीएम श्री चन्द्रभूषण सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में सभी ईओ व नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ एक बैठक की जिसमे उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विकास मानक के अनुरूप किये जाये इसमे किसी भी प्रकार अनियमितता मिलने पर सीधे कार्यवाही की जाएगी।सभी ईओ गौशालाओं में भृमण कर व्यवस्थाओं को देखे गौशाला से सम्बंधित शिकायत मिली तो कार्यवाही की जायेगी।इस मौके पर सीडीओ श्री अनुनय झा, एडीएम प्रशासन श्री कृष्णलाल तिवारी सहित नगर पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे।