16 वर्षीय नाबालिक किशोरी के साथ दबंगों ने की छेड़छाड़

अलीगढ़:  सासनी गेट क्षेत्र के पला रोड पर परचून की दुकान से सामान लेने गई 16 वर्षीय किशोरी को रास्ते में खड़े धर्मेंद्र, कान्हा ,वीरेंद्र ,भोला ,अतुल किशोरी को देखकर भद्दी अश्लील गालियां देने लगे किशोरी ने जब आपत्ति की तो सब लोगों ने  किशोरी के साथ छेड़खानी शुरू कर दी और मारपीट करने लगे सूचना पर किशोरी की बहन का बेटा पहुंचा तो लोगों ने उसको भी घेर कर लाठी-डंडों से पीटा और चाकुओं से जान से मारने की नीयत से  हमला बोल दिया जिससे किशोरी व उसकी बहन का लड़का गंभीर घायल हो गया स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा देख दबंग मौके का फायदा उठाकर फरार हुए वही पीड़ित की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना सासनी गेट का घेराव करते हुए दबंगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए थाना अध्यक्ष जावेद खान के आश्वासन पर बजरंग दल के कार्यकर्ता शांत हुए वही पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है/‌


(दीपक शर्मा की  रिपोर्टअलीगढ़ से)


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image