अलीगढ़: अलीगढ़ में 13 व 14 दिसम्बर को आयोजित उद्यम समागम सह लोक्स एवं हार्डवेयर उत्पाद प्रदर्शनी कृष्णाजंली आयोजित की जा रही है जिसको लेकर प्रभारी डीएम/सीडीओ ने सम्बंधित विभागों के साथ बैठक कर लिया तैयारियों का जायजा और महत्वपूर्ण निर्देश दिए।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सबसे पेहले रजिस्ट्रेशन,उद्घाटन अतिथियों का स्वागत,संबोधन,विश्वकर्मा श्रम सम्मान/ ओडीओपी योजना टूल किट वितरण,चेक वितरण ,सम्मान पत्र वितरण,राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम औ.आ. द्वारा योजना को प्रस्तुतीकरण, बैंकिंग संस्थान को प्रस्तुतीकरण,मुंबई स्टॉक एक्सचेंज द्वारा प्रस्तुतीकरण, जिला उद्योग केंद्र की योजनाओं को प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।इसके साथ ही 14/12 /2019 को बॉयर सेलर मीट,जेम पोर्टल का प्रस्तुतीकरण,डिफेंस कॉरिडोर पर चर्चा ,भारत सरकार की योजनाओं का प्रस्तुतीकरण, जीएसटी विभाग का प्रस्तुतीकरण,औधोगिक संगठनों के साथ परिचर्चा के साथ समापन होगा।इसमे अधिकतर,कृषि, श्रम विभाग,उद्यान,स्वास्थ्य विभाग,कौशल विकास आदि के पंडाल लगाए जाएंगे।तथा कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि मा. चौधरी उदयभान सिंह राज्य मंत्री सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा किया जाएगा तथा इस मौके पर अलीगढ़ के गणमान्य जन प्रतिनिधि भी वरिष्ठ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा समापन समारोह मंडलायुक्त श्री अजयदीप सिंह व सांसद श्री सतीश गौतम द्वारा किया जाएगा।
इस मौके पर बैठक में उपायुक्त उधोग जिला उधोग केंद्र श्रीनाथ पासवान, सीएमओ श्री डॉ. एमएल अग्रवाल,डीएचओ श्री एनके सहानिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
*👇देखिए फोटो 👇*