अलीगढ़ में महिलाओं ब युवतियों पर पर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा अलीगढ़ के थाना अतरौली

अलीगढ़:  अलीगढ़ में महिलाओं ब युवतियों पर पर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा


अलीगढ़ के थाना अतरौली में अमरूद के बाग में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप


कहीं और हत्या कर बाग में फेंका गया शब


देर रात तक बागबान था बाग में, नहीं सुना कोई शोर, गर्दन को छोड़कर शरीर पर कहीं नहीं था चोट का निशान


अतरौली पुलिस के अनुसार दीना की हत्या कहीं और करने के बाद शव अमरूद के बाग में लाकर फेंक दिया गया गला घोटा जाते समय किशोरी की चीख निकली होती यदि बाग में गला घोट आ जाता तो बागवान को चीख की आवाज जरूर सुनाई देती क्योंकि बागवान रात में देर तक रखवाली मैं बाग में ही मौजूद रहा


10 मिनट में आती ही कहकर निकली थी बेटी
रात भर ढूंढते रहे परिजन सुबह मिली बेटी की लाश


पुलिस के अनुसार किशोरी की हत्या करने में जोर जबरदस्ती जैसी कोई बात पुलिस को नहीं लग रही है पुलिस जांच को गुमराह करने की प्लानिंग के तहत इस तरह से लास्ट में की गई यह कुछ सवाल है जिनके जवाब तलाशने के साथ पुलिस दीना की हत्या में किसी करीबी का शक होने पर हूं शक कर रही हो पुलिस की जांच का दायरा इसी बिंदुओं पर है


फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है


अतरौली थाना के आलमपुर गांव का है मामला


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image