अलीगढ़: अलीगढ़ में संचालित आवासीय एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप में बच्चों के अध्यापन हेतु नवीन फर्नीचर एवं स्वेटर कार्यक्रम का सीडीओ व उनकी माता जी व बीएसए ने किया शुभारंभ।
आवासीय एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप में बच्चों को प्रशिक्षित किया जाना सराहनीय-सीडीओ।
बच्चे मुख्य धारा में लौटे कैम्प का मुख्य उद्देश्य-बीएसए।
डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर आज दिनांक 1 दिसंबर 2019 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडे के कुशल नेतृत्व में जनपद अलीगढ़ में संचालित आवासीय एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप रेलवे रोड कोयला वाली गली में 60 बच्चों के अध्यापन हेतु नवीन फर्नीचर एवं स्वेटर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर इसका उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुनय झा व उनकी माता जी श्रीमती अलका झा व बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।इसके साथ कैंप में अध्ययनरत दिव्यांग श्रवण बाधित बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य व दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा देश भक्ति गाना एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी ने प्रशंसा की।तथा कैम्प के बच्चों को स्वेटर प्रदान किये जिसे पाकर उनके चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली और उन्होंने सभी अतिथियों का आभार जताया।इस मौके पर सीडीओ श्री अनुनय झा ने कहा कि इस तरह के कैम्प के माध्यम से बच्चो को सशक्त बनाया जा रहा है ये सराहनीय है और निश्चित ही कैम्प से प्रशिक्षित होकर बच्चे मुख्य मुख्य धारा से जुड़ेंगे।बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि आज बच्चो को बैठने के लिए फर्नीचर व स्वेटर सीडीओ के द्वारा प्रदान किये गए जिससे बच्चो में ख़ुशी की लहर देखने को मिली है।समन्वयक समेकित शिक्षा श्री ऋषि सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कैम्प संचालित है आज मुख्य विकास अधिकारी व उनकी माताजी तथा बीएसए द्वारा बच्चो को बैठने के लिए फर्नीचर व स्वेटर प्रदान किये गए और उनका उद्देश्य है बच्चो को कैम्प के माध्यम से मजबूत करना जिससे वे आगे बढ़ सके। इस मौके पर समाज सेवी श्री अंकुर मुंद्रा द्वारा बच्चों को साउंड सिस्टम दिया गया।
इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की धर्म पत्नी श्री डॉ.अंबेसरी पांडे,मंडली सहायक समन्वयक श्री सुमित गर्ग,जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्री ऋषि सिंह,प्रशिक्षण प्रभारी शाहिद अली,साजिद मतीन वार्डन, रजिया सुल्तान विशेष शिक्षक,विनोद कुमार सतीश कुमार देवेश सिंह इत्यादि ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।