बरेली से पृथ्वी कप जीतकर लौटे क्रिकेट टीम के कप्तान की डीएम ने राइफल क्लब से 2100 हजार रुपये का चेक देकर की आर्थिक मदद।

अलीगढ़: डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह सदैव कलक्ट्रेट में मदद को आने बाले खिलाड़ियों की मदद करते है जिससे उनकी प्रतिभा को निखारने में कोई कमी न हो और वे आगे बढ़ते रहे जिससे अलीगढ़ जनपद नाम रोशन हो और इसी के क्रम बरेली से पृथ्वी कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीतकर लौटे टीम के कप्तान अलीगढ़ के जेपी सिंह खेड़िया बुजुर्ग टप्पल ने दिनांक 11/12/2019 को डीएम अलीगढ़ से मुलाकात की और किट न होने की बात कही जिसको लेकर डीएम श्री सिंह ने दरियादिली दिखाते हुए तत्काल दिव्यांग खिलाड़ी श्री जेपी को राइफल क्लब से 21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक देकर उत्साह बढ़ाया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।


इस मौके पर दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान श्री जेपी सिंह ने बताया कि आज जिलाधिकारी द्वारा 21 हजार रुपये की मदद की है इसके लिए उनका धन्यवाद करते है तथा जिलाधिकारी के द्वारा जो मदद की है उससे आगे बढ़ने में मंजिल मिलेगी।डीएम श्री सिंह ने कहा कि अलीगढ़ जनपद की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए सहयोग करते है जिससे उन्हें मुकाम हासिल हो सके और वे अलीगढ़ का नाम रोशन करे।
इस मौके पर एडीएम वित्त श्री विधान जायसवाल,भरतपुर प्रधान अमित चौहान,पुष्पेंद्र चौधरी,अरुण कुमार प्रजापति मौजूद रहे।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image