भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के नाम सौंपा एक ज्ञापन 

मुजफ्फरनगर:


कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के दर्जनों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा,जिसमें मांग की गई है कि जिले की समस्त गन्ना मिल चालू हो चुकी हैं और बकाया भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है तो इसलिए जिन मिलों पर गन्ना बकाया भुगतान बाकी है वह जल्द से जल्द कराया जाए और जब तक किसानों का गन्ना बकाया भुगतान नहीं होता तब तक किसी भी किसान की कोई आरसी न काटी जाए, किसान के पत्ती जलाने पर हुए मुकदमों को तुरंत वापस लिया जाए, गांव सिखेड़ा क्षेत्र में लग रहे सरकारी हैंडपंप का पानी खराब होने के कारण तरह-तरह की बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है इनकी जांच करा कर इन्हें बंद कराएं, 60 वर्ष की आयु वालों को वृद्धा पेंशन संपूर्ण भारत वर्ष में ₹5000 प्रति माह की जाए,फैक्टरियों के जहरीले पानी से खेतों में जो फसल को नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए, आवारा पशु किसान की फसल को बर्बाद कर रहे हैं इन पर लगाम लगाई जाए जिससे फसलों का नुकसान न हो, बिजली की बढ़ी हुई दरों को जल्द से जल्द वापस आ जाए आदि इन सभी मांगों को लेकर आज हमने जिला प्रशासन के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image