अलीगढ़: डीएम के जनता दरबार में आई 25 शिकायतें, डीएम ने दिए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश।
जनसुनवाई की शिकायतों को गम्भीरता से ले अधिकारी, अन्यथा होगी कार्यवाही -डीएम।
डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह ने आज फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। जनसुनवाई के दौरान मात्र 25 शिकायतें(आवास, अवैध कब्जा, राशन, पेंशन, स्वास्थ्य संबंधित) प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण के लिए डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
1- प्रार्थी जय किशन पुत्र श्री आसाराम निवासी ग्राम अटा तहसील अतरौली जिला अलीगढ़ ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया है कि गांव के सत्यपाल, राजवीर, प्रेमपाल एवं अन्य लोगों ने गाटा संख्या 159 पोखर में अवैध रूप से मकान बनाकर कब्जा कर लिया है। उक्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर डीएम ने एसडीएम अतरौली को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
2- प्रार्थी इस्पाक अली पुत्र इरशाद अली निवासी गली नंबर 1अब्बास नगर, जीवनगढ़ तहसील कोल जनपद अलीगढ़ ने अपने दोनों गुर्दे खराब होने के उपरांत डायलिसिस पं दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में कराने के संबंध में डीएम को प्रार्थना पत्र दिया। उक्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर डीएम ने सीएमओ अलीगढ़ एवं सीएमएस दीनदयाल को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे।
👇 *देखिए फोटो* 👇