डीएम के निर्देश पर सीवीओ ने कई गौशालाओं का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा।

 अलीगढ़:  डीएमअलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर सीवीओ श्री केपी वार्ष्णेय ने निम्न गौशालाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।


1-गौआश्रयस्थल जलाली - नगर पंचायत द्वारा संचालित यह  गौशाला मे कस्वे के मध्य में स्थित है तथा इसमें 32 गौवंश है ।गोवंश को सूखे चारे के साथ वरसीम का हरा चारा व चोकर खिलाया जा रहा है,सर्दी से वचाव की व्यवस्था की गई है।


2-कान्हा गॉशाला कौड़ियागंज - नगर पंचायत द्वारा संचालित इस गौशाला मे मात्र 25 गोवंश संरक्षित है ।वर्तमान में इस गॉशाला मे 168 गोवंश हेतु पर्याप्त स्थान है जिनके लिए 7 लडामनी बनाई गई है । गौशाला का दूसरा भाग निर्माणाधीन है ।  चारा स्टोर गौशाला से वाहर बनाया गया है जिसमे लगभग 50 कुंतल भूसा स्टोर है । इसके अतिरिक्त 25 पशु क्षमता का एक शेड गॉशाला परिसर के वाहर भी बना है ।



3-गौआश्रयस्थल पिलखना - नगर पंचायत द्वारा संचालित यह गौशाला कस्वे के मध्य स्थित है जिसमे मात्र 8 गौवंश संरक्षित है  ,इसकी क्षमता 25 गोवंश की है । संरक्षित गौवंश हेतु चारा पानी व सर्दी से वचाव की व्यवस्था  समुचित की गई है।


4-4 जिरोली हीरासिंह  विकाशखण्ड अकरावाद में  निराश्रित गोबंश संरक्षण हेतु प्रस्तावित सिंचाई विभाग की कोठी परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया गया जो गांव के मुख्य पहुंच मार्ग पर स्थित है ।इसका कुल रकवा 20बीघा है , कोई सुरक्षा बाउंड्री नही है तथा कोठी भवन भी क्षतिग्रस्त है । सुरक्षा खाई व पशुशेड का निर्माण कर गौशाला स्थापित की जा सकती है ।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image