डीएम वार रूम पर प्राप्त हुई ग्राम पंचायत जारौठी की जगह पर अवैध कब्जे की शिकायत, डीएम ने दिए एसडीएम कोल व एसओ हरदुआगंज को तत्काल कब्जा हटवाने के आदेश।
डीएम वार रूम पर ग्राम प्रधान जरौठी के द्वारा शिकायत की गई है कि ग्राम जारौठी में ग्राम पंचायत की जगह जहाँ राम लीला होती है उस जगह पर गांव के ही प्रमोद कुमार ने अवैध कब्जा करके निर्माण कर लिया है जिसे हटवाने के अनुरोध किया गया है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि मौके पर इस समय ग्राम विकास अधिकारी कु. प्रिया श्रीवास्तव व ग्राम प्रधान मौजूद हैं।
*उक्त शिकायत का डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम कोल श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह व हरदुआगंज एसएचओ को तत्काल पुलिस टीम भेजकर मौके पर कब्जा हटवाने के निर्देश दिए हैं।*
👇 *देखिए फोटो* 👇