अलीगढ़: हैदराबाद में डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ हुए जघन्य अपराध के खिलाफ युवा नेता मोहम्मद शारिक ने अलीगढ़ के सराय मियां से लेकर देहली गेट चौराहे तक केंडिल मार्च निकाल कर राष्ट्रपति से मांग की तत्काल प्रभाव से बहा की सरकार को बर्खास्त किया जाए और बहा राष्ट्रपति शासन लगाया जाये और दोषियों को फाँसी की सज़ा जल्द से जल्द दी जाये देश में आये दिन महिलाओं के ऊपर अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं सरकार महिलाओं की सुरक्षा की बात तो करती हैं लेकिन अपराध रोकने में असफल हो रही है महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को रोकने के लिए सरकार को सख्त से सख्त कानून बनाना चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा का प्रबंधन करना चाहिए जीवन मे रेप जैसा घिनौना अपराध करने की कोई सोचे ना।
उपस्थित लोग। यूथ कांग्रेस के बरिष्ठ कार्यकर्ता मोहम्मद सारिक, रवि माहौर, दीपक माहौर जी, भूरी सिंह जी, गोविंदा दिवाकर, राहुल माहौर, मनीष कुमार, विपिन चौहान, मनोज माहौर, वीरू भाई, रोबिन प्रसाद, सालू भाई, विशाल कुमार, छोटू भाई, नदीम खान, रुबिन किंग, सजन वाल्मीकि, देवेश माहौर, भारत कुमार, गगन चौधरी, नवीन पहलवान, राकेश वाल्मीकि, राजू वाल्मीकि, जयकिशोर गुप्ता जी, सुमित धूरी, शिवम प्रसाद, आदि।
नितिन चौहान ज़िला महामंत्री कांग्रेस पार्टी अलीगढ़
डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ हुए जघन्य अपराध के खिलाफ युवा नेता मोहम्मद शारिक ने तत्काल फांसी की मांग निकाला कैंडल मार्च